Sidharth Sagar ने छोड़ा The Kapil Sharma Show, Krushna Abhishek की तरह ही थी परेशानी!
sidharth sagar Exit the kapil sharma show : सिद्धार्थ सागर अकेले नहीं हैं जिन्होंने हाल के दिनों में द कपिल शर्मा शो छोड़ा है। इससे पहले कुछ वक्त में ही कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, सुनील ग्रोवर, अली असगर, उपासना सिंह ने भी समय के साथ शो छोड़ दिया है।
sidharth sagar
ईटाइम्स टीवी के करीबी सूत्रों ने बताया कि सिद्धार्थ सागर, जिन्होंने द कपिल शर्मा शो में अपने अलग-अलग किरदारों जैसे सेल्फी मौसी, उस्ताद घरचोरदास, फनवीर सिंह (रणवीर सिंह की मिमिक) और सागर पगलेतु से सभी का एंटरटेनमेंट किया है उन्होंने अब शो छोड़ दिया है। उनके इस फैसले के पीछे शो के प्रोड्यूसर्स के साथ पैसों की दिक्कत बताई जा रही है। सिद्धार्थ अपनी फीस में बढ़ोतरी चाहते थे, लेकिन मेकर्स उनकी फीस बढ़ाने को तैयार नहीं थे और इसलिए उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया है। द कपिल शर्मा शो की शूटिंग के लिए मुंबई शिफ्ट हुए सिद्धार्थ दिल्ली वापस अपने घर चले गए हैं। शो में उनकी वापसी की संभावना काफी कम है।
सिद्धार्थ अकेले नहीं हैं जिन्होंने हाल के दिनों में TKSS छोड़ा है। कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, सुनील ग्रोवर, अली असगर, उपासना सिंह ने भी समय के साथ शो छोड़ दिया है। इस बारे में सिद्धार्थ सागर ने पहले तो बात करने से इनकार कर दिया। बाद में उन्होंने बताया, 'ऐसी कोई बात नहीं है, अभी मैं इसके बारे में कुछ नहीं बोल सकता क्योंकि हम अभी भी इसके बारे में बात कर रहे हैं... अभी बातें चल रही हैं।'
बता दें, द कपिल शर्मा शो साल 2016 में लॉन्च किया गया था। भारतीय टेलीविजन शो के सबसे पसंदीदा कॉमेडी शो में से एक है। वर्तमान में इसमें कपिल शर्मा, सुमोना चक्रवर्ती, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर सहित अन्य कलाकार हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Master Chef India के नए सीजन में Farah Khan लगाएंगी अपने स्वाद का अनोखा तड़का, होस्ट के तौर पर जमाएंगी रंग
Toxic: कियारा आडवाणी ने शुरू की यश की टॉक्सिक की शूटिंग, सेट से लीक हो गईं पिक्स
Bigg Boss 18: चुम दरांग ने दिखाया रजत दलाल को सच का आईना, बोलीं 'मेडल जीतने से अच्छे इंसान नहीं बन जाओगे....'
Keerthy Suresh और Antony Thattil की शादी होने पर सामंथा रुथ प्रभु ने दी बधाई, शेयर किया बेहद प्यारा पोस्ट
Bigg Boss 18: गुस्से में चूर कशिश कपूर ने चाहत पांडे को बोली ये गंदी बात, कहा 'गटर छाप है तु...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited