The Kapil Sharma शो छोड़ने पर सिद्धार्थ सागर ने किया रिएक्ट, वीडियो शेयर कर बताई सच्चाई
Sidharth Sagar quits The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धार्थ ने इस शो को अलविदा कह दिया है। अब इस मामले पर सिद्धार्थ सागर ने चुप्पी तोड़ते हुए सच्चाई बताई है।
sidharth sagar and kapil sharma (credit pic: instagram)
Sidharth Sagar quits The Kapil Sharma Show: टीवी का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा' (The Kapil Sharma) एक बार फिर सुर्खियों में है। पिछले सात सालों से ये शो दर्शकों की पसंद बना हुआ है। द कपिल शर्मा शो का नया सीजन पिछले साल सितंबर महीने में ऑनएयर हुआ था। पिछले कुछ सालों में कई कॉमेडियन ने कपिल शर्मा का शो छोड़ दिया है। इस लिस्ट में कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, अली असगर, सुनील ग्रोवर और चंदन प्रभाकर जैसे कॉमेडियन का नाम शामिल है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि कॉमेडियन सिद्धार्थ निगम ने द कपिल शर्मा शो छोड़ दिया है। सिद्धार्थ अपनी फीस में बढ़ोत्तरी चाहते थे और मेकर्स ऐसा नहीं करना चाहते थे। इसीलिए उन्होंने शो को बीच में छोड़ने का फैसला किया है। अब कॉमेडियन ने खुद लाइव आकर बताया कि ये सभी खबरें झूठी है। मैं द कपिल शर्मा शो नहीं छोड़ रहा हूं।संबंधित खबरें
सिद्धार्थ सागर नहीं छोड़ेंगे शोसंबंधित खबरें
सिद्धार्थ ने वीडियो में कहा कि वो शो नहीं छोड़ रहे हैं। ये सभी रिपोर्ट्स गलत है। कॉमेडियन ने कहा कि कपिल शर्मा और चैनल के साथ मेरी अच्छी बात-चीत है। लोग मुझे कपिल शर्मा शो में देखना चाहते हैं और एंटरटेनमेंट नहीं रुकेगा। उन्होंने अपने फैंस से अपील की है कि आप इस तरह की रिपोर्ट को सच न माने। सिद्धार्थ कपिल शर्मा के शो में कई रोल्स निभाते हैं।संबंधित खबरें
सिद्धार्थ शो में सेल्फी मौसी, उस्ताद घरचोरदास, फनवीर सिंह (रणवीर सिंह की मिमिक) और सागर पगलेतु का किरदार निभाते हैं। सिद्धार्थ निगम के अलावा शो में कपिल शर्मा, किकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, गौरव दुबे समते कई कलाकार नजर आते हैं। द कपिल शर्मा शो साल 2016 में लॉन्च हुआ था। ये सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला कॉमेडी शो है।संबंधित खबरें
आपको बता दें कि सिद्धार्थ सागर को लंबे समय से कोई शो नहीं मिल रहा था। वो अपने घर दिल्ली चले गए थे। वो इस शो की वजह से दोबारा मुंबई में शिफ्ट हुए थे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited