The Kapil Sharma शो छोड़ने पर सिद्धार्थ सागर ने किया रिएक्ट, वीडियो शेयर कर बताई सच्चाई

Sidharth Sagar quits The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धार्थ ने इस शो को अलविदा कह दिया है। अब इस मामले पर सिद्धार्थ सागर ने चुप्पी तोड़ते हुए सच्चाई बताई है।

sidharth sagar and kapil sharma (credit pic: instagram)

Sidharth Sagar quits The Kapil Sharma Show: टीवी का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा' (The Kapil Sharma) एक बार फिर सुर्खियों में है। पिछले सात सालों से ये शो दर्शकों की पसंद बना हुआ है। द कपिल शर्मा शो का नया सीजन पिछले साल सितंबर महीने में ऑनएयर हुआ था। पिछले कुछ सालों में कई कॉमेडियन ने कपिल शर्मा का शो छोड़ दिया है। इस लिस्ट में कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, अली असगर, सुनील ग्रोवर और चंदन प्रभाकर जैसे कॉमेडियन का नाम शामिल है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि कॉमेडियन सिद्धार्थ निगम ने द कपिल शर्मा शो छोड़ दिया है। सिद्धार्थ अपनी फीस में बढ़ोत्तरी चाहते थे और मेकर्स ऐसा नहीं करना चाहते थे। इसीलिए उन्होंने शो को बीच में छोड़ने का फैसला किया है। अब कॉमेडियन ने खुद लाइव आकर बताया कि ये सभी खबरें झूठी है। मैं द कपिल शर्मा शो नहीं छोड़ रहा हूं।

संबंधित खबरें

सिद्धार्थ सागर नहीं छोड़ेंगे शो

संबंधित खबरें

सिद्धार्थ ने वीडियो में कहा कि वो शो नहीं छोड़ रहे हैं। ये सभी रिपोर्ट्स गलत है। कॉमेडियन ने कहा कि कपिल शर्मा और चैनल के साथ मेरी अच्छी बात-चीत है। लोग मुझे कपिल शर्मा शो में देखना चाहते हैं और एंटरटेनमेंट नहीं रुकेगा। उन्होंने अपने फैंस से अपील की है कि आप इस तरह की रिपोर्ट को सच न माने। सिद्धार्थ कपिल शर्मा के शो में कई रोल्स निभाते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed