सिद्धू मूसेवाला केस में अफसाना खान से 5 घंटे हुई पूछताछ, बंबीहा गैंग से संबंध को लेकर हो रही जांच

sidhu moose wala murder case: अफसाना का बंबीहा गैंग से क्या तालुकात है और कब-कब अफसाना की बंबीहा गैंग से बात हुई इन सभी बातों पर जांच एजेंसियां काम कर रही है। इसी मामले को लेकर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने अफसाना खान को तलब किया।

Afsana khan and sidhu moose wala

Afsana khan and sidhu moose wala

sidhu moose wala murder case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। अब बिग बॉस फेम और पंजाबी गायिका अफसाना खान को NIA ने तलब किया है। लॉरेंस गैंग और हत्याकांड में शामिल बाकी आरोपियों ने खुलासा किया है कि अफसाना खान बंबीहा गैंग की करीबी है। अफसाना का बंबीहा गैंग से क्या तालुकात है और कब-कब अफसाना की बंबीहा गैंग से बात हुई इन सभी बातों पर जांच एजेंसियां काम कर रही है। इसी मामले को लेकर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने अफसाना खान को तलब किया। यहां तक कि इस सिलसिले में अफसाना से 5 घंटे पूछताछ की गई है।

अफसाना खान, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के करीबी थीं। यहां तक कि वो मूसेवाला को अपनां मुंहबोला भाई मानती थीं। सिद्धू अफसाना को अपनी बहन मानते थे और उनसे राखी बंधवाते थे। NIA को संदेह है कि मूसेवाला हत्याकांड में अफसाना की भूमिका हो सकती है।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पहले भी अफसाना खान से पूछताछ के लिए मानसा पुलिस ने नोटिस किया था। लेकिन तब सिंगर कहीं बाहर थीं। मूसेवाला के परिवार ने पुलिस को एक शिकायत दी थी जिसमें सिंगर के गाने को लीक किए जाने की बात कही थी। परिवार ने कुछ सिंगर्स पर शक जाहिर किया था और कुछ म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी का भी नाम लिया था।

इससे पहले, 12 सितंबर को भी NIA ने 50 जगहों पर रेड की थी। वहीं, आने वाले समय में अफसाना खान के बैंक रिकार्ड आदि भी एजेंसी खंगाल सकती है। सूत्रों के मुताबिक, खान से बांबिहा गिरोह और आर्मेनिया स्थित लकी गौरव पटियाल और सुखप्रीत सिंह बुड्‌डा सहित उनके गिरोह के सदस्यों के साथ उनके संबंध के बारे में पूछताछ की जाएगी।

बता दें कि NIA मूसेवाला हत्याकांड में जांच कर रही है। हत्याकांड से जुड़े गैंगस्टरों पर लगातार छापामारियां चल रही हैं। NIA ने बिश्नोई, बंबिहा और रिंदा गिरोह के सदस्यों सहित कई वांछित गैंगस्टरों के खिलाफ छह से अधिक मामले दर्ज किए हैं। एजेंसी ने पिछले सप्ताह 4 राज्यों में स्थित 52 से अधिक जगहों की तलाशी ली थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited