सिद्धू मूसेवाला के नए गाने Mera Na को 15 मिनट में मिले 1 मिलियन व्यूज, वीडियो देख भावुक हुए फैंस

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) का नया गाना मेरे ना हाल ही में रिलीज हुआ है। वीडियो को कुछ ही घंटों में मिलियन्स में व्यूज मिल चुके हैं। फैंस इस वीडियो को देखकर काफी इमोशनल हो गए। इस गाने को मूसेवाला ने गैमी विनर बरना बॉय के साथ मिलकर गाया है।

sidhu moosewala

sidhu moosewala (credit pic: instagram)

दिवंगत रैपर और सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) का नया गाना मेरा ना हाल ही में रिलीज हुआ है। गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर तहलका मचा दिया। इस गाने को सिर्फ 15 मिनट में एक मिलियन व्यूज मिल गए। अब तक गाने को 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। मूसेवाला को एक बार फिर देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए। मेरा ना गाने में सिद्धू मूसेवाला ने बरना बॉय के साथ मिलकर गाया है।
वीडियो में सिद्धू मूसेवाला बिलबोर्ड से लेकर न्यूज पेपर की हेडलाइन्स तक में नजर आ रहे हैं। गाने में बरना बॉय का रैप चार चांद लगा रहा है। मौत के बाद सिद्धू मूसेवाला का ये तीसरा गाना है।
सिद्धू मूसेवाला का नया गाना Mera Na हुआ रिलीज
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद एसवाईएल गाना रिलीज हुआ था। ये गाना भी रिलीज होते ही यूट्यूब पर वायरल हो गया था। इस गाने को कुछ समय बाद यूट्यूब से हटा दिया गया था। दरअसल मूसेवाला ने इस गाने में किसान आंदोलन से लेकर लाल किले तक का जिक्र किया था। मूसेवाला की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही नहीं विदेश में भी है।
पिछले साल हुई थी मूसेवाला की हत्या
सिद्धू मूसेवाला की हत्या पिछले साल 29 मई को हुई थी। मूसेवाला की मौत से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी ने सुरक्षा को कम कर दिया था। सिंगर की मौत की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी। मूसेवाला भले ही आज हमारे बीच नहीं है। लेकिन आज भी लोग उनके गानों को पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर मूसेवाला की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। मूसेवाला ने कम उम्र में पंजाबी इंडस्ट्री में अपना नाम बना लिया था। सिंगर की हत्या ने पंजाबी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited