Ekta Kapoor के TV शो से नहीं मिली थी छुट्टी, मिसकैरेज के अगले दिन शूटिंग पर सबूत लेकर आई थीं Smriti Irani

Smriti Irani day after miscarriage had to show proof to Ekta Kapoor: स्मृति ईरानी ने बताया - 'अस्पताल के अगले दिन, मैं अपने सारे मेडिकल पेपर एकता के पास यह बताने के लिए ले गई कि यह ड्रामा नहीं है। वह असहज हो गई और मुझसे कहा कि कागजात मत दिखाओ। मैंने उससे कहा भ्रूण बचा नहीं, वरना वो भी दिखा देती।'

smiriti irani and Ekta Kapoor

smiriti irani and Ekta Kapoor

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Smriti Irani Back To TV Show Shoot day after miscarriage: अभिनेत्री और पॉलीटीशियन स्मृति ईरानी ने अपने हालिया इंटरव्यू से खलबली मचा दी है। उन्होंने इसमें गर्भपात के ठीक एक दिन बाद काम पर बुलाए जाने के बारे में खुलकर बात की है। स्मृति ईरानी ने ये तक कहा है कि उनको अपने मेडिकल कागजात क्योंकि सास भी कभी बहू थी की निर्माता एकता कपूर को दिखाने पड़े थे, जिन्हें एक को-स्टार ने बताया था कि स्मृति झूठ बोल रही हैं। जिस वक्त स्मृति ईरानी का मिसकैरेज हुआ था वो टीवी सीरीज रामायण के लिए भी काम कर रही थीं, जिसके निर्देशक रवि चोपड़ा ने उन्हें काम पर आने के बजाय आराम करने के लिए कहा था।

स्मृति ईरानी को नहीं थी अपनी प्रेग्नेंसी की खबर

जैसा कि हम जानते हैं क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी वीरानी के रूप में अभिनय करने के बाद स्मृति को प्रसिद्धि मिली थी। तभी रामायण में, वह देवी लक्ष्मी के साथ-साथ सीता के रूप में भी दिखाई दी थीं। हाल ही में एक इंटरव्यू में स्मृति ने इस बारे में बात की है कि कैसे उन्होंने मिसकैरेज के बाद मानवता के बारे में एक सबक सीखा था। स्मृति ईरानी ने बताया कि वह अपनी गर्भावस्था के बारे में नहीं जानती थी और काम करते समय अस्वस्थ महसूस करती थीं।

स्मृति ईरानी ने द स्लो इंटरव्यू इन हिंदी पर नीलेश मिश्रा को बताया, 'मुझे नहीं पता था कि मैं गर्भवती हूं। मैं सेट पर थी (क्योंकि सास भी कभी बहू थी) और मैंने उन्हें बताया कि मैं शूटिंग के लिए ठीक महसूस नहीं कर रही थी तो उन्होंने मुझे घर जाने की अनुमति दे दी। लेकिन फिर भी, मैंने काम किया, और जब तक उन्होंने मुझे जाने दिया, तब तक शाम हो चुकी थी। डॉक्टर ने सुझाव दिया कि मैं सोनोग्राफी के लिए जाऊं। तभी रास्ते में, मुझे खून बहना शुरू हो गया और मुझे याद है कि बारिश हो रही थी। मैं एक ऑटो रोका और ड्राइवर से मुझे अस्पताल ले जाने के लिए कहा। मैं अस्पताल पहुंची, एक नर्स ऑटोग्राफ मांगने के लिए दौड़ी आई, जबकि मुझे खून बह रहा था। मैंने उसे ऑटोग्राफ दिया और उससे पूछा- एडमिट कर लोगे, मुझे लगता है कि मेरा गर्भपात हो रहा है।'

अस्पताल में भर्ती होने के अगले दिन एकता कपूर के शो में लौटीं स्मृति ईरानी

क्योंकि सास भी कभी बहू थी के शेड्यूल को आगे बढ़ाना आसान था। हालांकि, रामायण के साथ ऐसा नहीं था जहां शो उनके इर्द-गिर्द घूम रहा था। स्मृति ने याद करते हुए कहा कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी की टीम ने उन्हें फोन किया था, उन्हें यह बताने के बावजूद कि काम पर लौटने में असमर्थ हैं तब भी गर्भपात के बाद उनके बुलाया गया। जब स्मृति ने रवि चोपड़ा से कहा कि वह एकता कपूर के क्योंकी सास भी कभी बहू थी के लिए काम पर लौट रही हैं, तो रामायण के निर्देशक ने उन्हें अपनी शिफ्ट का उपयोग सोने और आराम करने के लिए कहा। अस्पताल में भर्ती होने के अगले दिन स्मृति, एकता के शो में लौटीं और उन्होंने पाया कि एक सह-अभिनेता ने निर्माता से कहा था कि उनका मिसकैरेट वास्तविक नहीं था।

स्मृति ने कहा, 'उस व्यक्ति को पता ही नहीं चला कि मैं वापस आ गई हूं क्योंकि मुझे अपने घर की ईएमआई चुकाने के लिए पैसों की जरूरत थी। अगले दिन, मैं अपने सारे मेडिकल पेपर एकता के पास यह बताने के लिए ले गई कि यह ड्रामा नहीं है। वह असहज हो गई और मुझसे कहा कि कागजात मत दिखाओ। मैंने उससे कहा भ्रूण बचा नहीं, वरना वो भी दिखा देती।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited