'शहनाज गिल का पता है कैसे पैसे कमाती है'- Sona Mohapatra के नए ट्वीट से मचा बवाल

Sona Mohapatra tweets against Shehnaaz Gill: ऐसा लगता है कि MeToo के आरोपी साजिद खान का समर्थन करने के लिए सोना महापात्रा अभी भी शहनाज गिल से नाराज हैं। सोना का कहना है कि उनको थोड़ी रिस्पेक्ट अपनी बहनों के लिए भी दिखानी चाहिए थी, जब उन्होंने साजिद खान का सपोर्ट किया था।

Sona Mohapatra and Shehnaaz Gill

sona mohapatra questions on shehnaaz gill talent: बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा अब बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट्स शहनाज गिल से नाराज नजर आ रही हैं। सोना ने हाल ही में एक वीडियो देखने के बाद ट्विटर पर शहनाज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ऐसा लगता है कि MeToo के आरोपी साजिद खान का समर्थन करने के लिए सोना महापात्रा अभी भी शहनाज गिल से नाराज हैं। रविवार को उन्होंने, शहनाज के बारे में कुछ ट्वीट्स लिख डाले हैं। इसमें वो शहनाज की प्रतिभा पर सवाल उठाती नजर आ रही हैं।

संबंधित खबरें

अब सोना महापात्रा ने एक बार फिर से शहनाज गिल पर भड़ास निकाली है। दरअसल शहनाज गिल का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो अजान का सम्मान करते हुए कुछ देर के लिए चुप हो गई थीं। उनके इस जेस्चर की लोगों ने काफी तारीफ की थी। सोना का कहना है कि उनको थोड़ी रिस्पेक्ट अपनी बहनों के लिए भी दिखानी चाहिए थी, जब उन्होंने मीटू के आरोपी साजिद खान का सपोर्ट किया था। इस ट्वीट के बाद शहनाज के फैंस ने सोना को ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए सोना महामात्रा ने एक और ट्वीट किया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed