Bigg Boss 16: कौन हैं बिग बॉस-16 की कंटेस्टेंट श्रीजिता डे? विदेशी बॉयफ्रेंड संग जल्द रचाने वाली हैं शादी
Who is bigg boss 16 contestant sreejita de: श्रीजिता डे भी बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने वाली हैं। इस खबर ने श्रीजिता डे के फैन्स को सरप्राइज कर दिया है। श्रीजिता साल 2001 से शोबिज इंडस्ट्री का हिस्सा हैं।
sreejita de
मुख्य बातें
- श्रीजिता डे भी बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने वाली हैं।
- श्रीजिता को बॉलीवुड फिल्म टशन में भी देखा जा चुका है।
- श्रीजिता को पॉपुलर टीवी सीरियल 'उतरन' से फेम मिला है।
Who is Sreejita De: बिग बॉस 16 प्रीमियर के लिए तैयार है। 1 अक्टूबर से रियलिटी शो बिग बॉस 16 लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है। सलमान खान एक-एक कर दर्शकों को शो के कंटेस्टेंट्स से मिलवाने वाले हैं। श्रीजिता डे भी बिग बॉस 16 का हिस्सा बनने वाली हैं। इस खबर ने श्रीजिता डे के फैन्स को सरप्राइज कर दिया है। श्रीजिता साल 2001 से शोबिज इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। अभिनेत्री ने कसौटी जिंदगी की से शुरुआत की थी। उसी समय एकता कपूर ने उन्हें 'करम अपना अपना' में आस्था का हिस्सा भी ऑफर किया था। श्रीजिता को बॉलीवुड फिल्म टशन में भी देखा गया था। हालांकि, फिल्मी दुनिया में कुछ खास न कमाल करने के बाद वह वापस टीवी पर लौटीं।संबंधित खबरें
इस टीवी शो से मिला श्रीजिता डे को ब्रेकसंबंधित खबरें
श्रीजिता डे को पॉपुलर टीवी सीरियल 'उतरन' से फेम मिला है। वह इसमें लीड एक्ट्रेस थीं, उन्होंने मुक्ता का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। श्रीजिता के लिए ये सीरियल एक टर्निंग पॉइंट रहा। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो अब तक पिया रंगरेज, नजर, कोई लौट के आया है, ये जादू है जिन का जैसे कई सीरियल्स में काम किया।संबंधित खबरें
श्रीजिता डे ने जर्मन बॉयफ्रेंड से की सगाईसंबंधित खबरें
19 जुलाई 1989 को पश्चिम बंगाल के हल्दिया में जन्मीं श्रीजिता डे अपनी स्कूलिंग कंप्लीट करने के बाद रुइया कॉलेज से मास मीडिया की पढ़ाई की। हालांकि, उन्होंने मास मीडिया में करियर बनाने की बजाय इंडस्ट्री में कदम रखने का फैसला किया।संबंधित खबरें
श्रीजिता डे जल्द ही अपने जर्मन मंगेतर माइकन बीपी (Michael BP) के साथ शादी करने वाली हैं। पिछले साल ही उन्होंने सगाई की थी और उम्मीद है कि, वे जल्दी ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे। साल 2020 में एक्ट्रेस का शादी का प्लान था, लेकिन कोविड 19 की वजह से यह कैंसिल हो गया था।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited