SRGMP Little Champs : ऑटो रिक्शा ड्राइवर की बेटी की परफॉर्मेंस देख अनु मलिक और शंकर माधवन के खड़े हुए रोंगेटे, 12 साल की ध्यानेश्वरी ने अपनी सुरों से जीता दिल

SRGMP Little Champs : सारेगामापा लिटिल चैंप्स में ऑडिशन देने 12 साल की ध्यानेश्वरी स्कूल यूनिफॉर्म में पहुंचीं। ध्यानेश्वरी ने ऑडिशन में क्लासिकल गाना गाया था। उनके पिता ऑटो ड्राइवर हैं। ध्यानेश्वरी की सुरीली आवाज ने जीता दर्शकों का दिल।

मुख्य बातें
  • सारेगामापा लिटिल चैंप्स 15 अक्टूबर से शुरू होने वाला है
  • हाल ही में 12 साल की कंटेस्टेंट ध्यानेश्वरी का प्रोमो सामने आया है
  • ध्यानेश्वरी ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया

SRGMP Little Champs : जी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स की शुरुआत 15 अक्टूबर से होने वाली हैं। मेकर्स लगातार शो से जुड़े ऑडिशन के प्रोमो वीडियो शेयर कर रहे हैं। हाल ही में जी टीवी की तरफ से एक प्रोमो शेयर किया गया है। प्रोमो में 12 साल की कंटेस्टेंट ध्यानेश्वरी घाडगे की सिंगिंग ने जजेस को खूब इंप्रेस किया। ध्यानेश्वरी ने क्लासिक्ल गाने पर पफॉर्मेंस दी। उनकी परफॉर्मेंस के बाद शो के जज अनु मलिक और शंकर महादेवन हैरान रह गए।

ध्यानेश्वरी की सुरीली आवाज सुनने के बाद हर कोई मंत्र मुग्ध हो गया। ध्यानेश्वरी एक ऑटो ड्राइवर की बेटी हैं। उन्होंने स्कूल यूनिफॉर्म में ही सारेगामापा लिटिल चैंप्स के लिए ऑडिशन दिया। कंटेस्टेंट का क्लासिकल गाना सुनने के बाद सभी लोगों ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया। ध्यानेश्वरी को जजेस ने गोल्डन मेडल पहनाया, जिसका मतलब है कि उनका ये राउंड क्लियर हो गया है। ये शो आप 15 अक्टूबर से रात नौ बजे शनिवार और रविवार देख सकते हैं।

ध्यानेश्वरी की परफॉर्मेंस ने जीता जजेस का दिल

End Of Feed