Star Parivaar Awards Winner: बेस्ट बहु बन फिर रानी बनी 'Anupama', अनुज नहीं ये किरदार बना 'बेस्ट पति'

Star Parivaar Awards Winner 2024: कल स्टार प्लस के स्टार परिवार अवॉर्ड का आयोजन हुआ था जिसमें सही सीरियल के कलाकारों ने हिस्सा लिया। ऐसे में इस फंक्शन के दौरान किस किस ने अपने नाम अवॉर्ड किए जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।

Star Parivaar Awards Winner 2024

Star Parivaar Awards Winner 2024: हर साल की तरफ इस बार भी स्टार प्लस चैनल ने अपने सीरियल और शोज के लिए स्टार परिवार अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया। इस रेड कार्पेट पर रूपाली गांगुली, समृद्धी शुक्ला, गौरव खन्ना, भाविका शर्मा जैसे कई चैनल के बड़े चेहरों ने एंट्री ली थी। अब ऐसे में अवॉर्ड अपने नाम करने के लिए किरदारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। जहां एक तरफ अनुपमा ने फिर एक बार बेस्ट बहु का अवॉर्ड जीता वहीं दूसरी तरफ अनुज को नहीं बल्कि ये रिश्ता क्या कहलाता है के अरमान को बेस्ट पति का अवॉर्ड मिला। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए अवॉर्ड फंक्शन के सभी विजेताओं का नाम।

यहाँ देखें स्टार परिवार 2024 (Star Parivaar 2024) की पूरी विनर लिस्ट

बेस्ट पति - रोहित पुरोहित (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

End Of Feed