Star Parivar Award 2023 : अभिमन्यु बना 'बेस्ट बेटा' तो 'इश्वी' को मिला 'बेस्ट जोड़ी' का खिताब, जानिए अनुपमा-अक्षरा की झोली में कितने अवार्ड गए

Star Parivaar Award 2023 :शो में गौरव खन्ना ( Gaurav Khanna) , सुधांशु पांडे( Sudhanshu Pandey) , भाविका शर्मा ( Bhavika Sharma) , शक्ति अरोड़ा ( Shakti Arora) समेत सभी सितारे मौजूद रहे. मिली जानकारी के अनुसार अनुपमा , ये रिश्ता क्या कहलाता है और गुम है किसी के प्यार में शो ने सबसे ज्यादा अवार्ड जीते

star parivaar 2023 harshad chopra won best son award

Star Parivaar Award 2023 : टीवी का सबसे बड़ा अवार्ड शो स्टार परिवार ( Star Parivaar) पांच साल बाद फिर से आ रहा है. शुक्रवार को स्टार प्लस के इस अवार्ड शो में टीवी के कई दिग्गज कलाकरों ने धमाकेदार एंट्री ली और कई अवॉर्ड अपने नाम किए. स्टार परिवार 2023 अवार्ड शो शुक्रवार को मुंबई में हुआ, जिसके बाद विनर की लिस्ट सामने आई है. हालांकि फैंस के बीच जल्द ही ये शो आने वाला है. हम आपको पहले ही बता दें कि की आपके पसंदीदा सितारों की झोली में कितने अवार्ड गए.

संबंधित खबरें

स्टार परिवार 2023 अवार्ड शो जल्द ही लोगों के बीच ऑन एयर होने वाला है. बीती रात शुक्रवार को मुंबई में धूमधाम से शो का आयोजन हुआ जिसमें अनुपमा से लेकर अक्षरा तक टीवी के जाने-माने कलाकार शामिल हुए. इस अवॉर्ड शो में रुपाली गांगुली( Rupali Ganguly) से लेकर हर्षद चोपड़ा ( Harshad Chopra) तक सभी ने अपना ग्लैमर अवतार दिखाया . शो में गौरव खन्ना ( Gaurav Khanna) , सुधांशु पांडे( Sudhanshu Pandey) , भाविका शर्मा ( Bhavika Sharma) , शक्ति अरोड़ा ( Shakti Arora) समेत सभी सितारे मौजूद रहे. मिली जानकारी के अनुसार अनुपमा , ये रिश्ता क्या कहलाता है और गुम है किसी के प्यार में शो ने सबसे ज्यादा अवार्ड जीते. स्टार परिवार अवार्ड में में बेस्ट जोड़ी, बेस्ट बेटा-बेटी, बेस्ट माँ-बाप, बेस्ट परिवार की केटेगरी रखी गई थी. आइये जानते हैं आपके पसंदीदा सितारों को किस अवार्ड से नवाजा गया.

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed