होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

सई-पाखी और विराट लेकर आ रहे नया TV शो Teri Meri Dooriyan! जानें कैसी है कहानी

New TV Serial Teri Meri Dooriyan: तेरी मेरी दूरियां टीवी सीरियल का नया प्रोमो जारी कर दिया गया है। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। पंजाबी बैकड्राप पर शो की कहानी बनी है।

Teri Meri DoriyaannTeri Meri DoriyaannTeri Meri Doriyaann

Teri Meri Doriyaann

teri meri dooriyan tv serial Details: स्टारप्लस हमेशा ऐसी कहानियां सीरियल के जरिए दर्शकों के सामने लेकर आता है जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। चैनल के कई शोज टीआरपी लिस्ट में टॉप-5 पर रहते हैं। अब आपके चहेते विराट और सई फैन्स के लिए नया शो और नई कहानी लेकर आ रहे हैं। जी हां, गुम है किसी के प्यार में के सितारे सई और विराट स्टार प्लस पर एक नया टीवी सीरियल लेकर आ रहे हैं जिसका नाम तेरी मेरी दूरियां(Teri Meri Doriyaann) हैं। हालांकि सई और विराट इसका हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन दोनों ही इसके प्रमोशन में लगे हुए हैं।

संबंधित खबरें

तेरी मेरी दूरियां टीवी सीरियल का नया प्रोमो जारी कर दिया गया है। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। पंजाबी बैकड्राप पर शो की कहानी बनी है। पूरे टीजर वीडियो में आश्चर्यजनक सीन्स हैं- जिसमें मेल लीड अपनी पगड़ी बांधते से लेकर और दूसरे स्टाइल में बाइक राइडिंग फ्लॉन्ट करता दिखता है। वहीं फीमेल लीड अपने पॉटरी स्किल्स का प्रदर्शन करती है। जो जटिल दुनिया में प्यार पाने पर अपना दृष्टिकोण बता रहे हैं। वहीं गुम है किसी के प्यार में की लीड सितारे इसकी कहानी का नरेशन करते हैं। प्रोमो में 6 किरदार बताए गए हैं और ये कौन है ये देखना दिलचस्प होगा। आखिर उनकी जर्नी क्या होगी, क्या उन्हें प्यार मिलेगा? कैसे उनकी जिंदगी एक दूसरे से जुड़ेगी?.. प्यार की इस खोज में उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा? ये सब कहानी में देखने को मिलेगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed