वनराज और काव्या नहीं हुए Anupamaa की बर्थडे पार्टी में शामिल, ये है बड़ी वजह!

vanraj and kavya why not attend anupamaa birthday party?: रूपाली गांगुली का जब बर्थडे सेलिब्रेशन अनुपमा शो के सेट पर हुआ था तो स्टार कास्ट के काफी लोग शामिल नहीं हुए थे। ना तो बर्थडे सेलिब्रेशन में सुधांशु पांडे नजर आए और ना ही एक्ट्रेस मदालसा शर्मा को यहां रूपाली गांगुली की पार्टी में देखा गया।

rupali ganguly birthday

rupali ganguly birthday

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

vanraj and kavya not attend anupamaa birthday party: रूपाली गांगुली टेलीविजन की एक सुपरस्टार हैं और इन दिनों वह अनुपमा के रूप में हर जगह छाई हुई हैं। अनुपमा में अपनी दमदार एक्टिंग के साथ रूपाली छोटे पर्दे पर राज कर रही हैं। स्टार प्लस का फेमस शो अनुपमा (Anupama) देखते ही देखते टीआरपी में भी नंबर वन बन चुका है। हालांकि शो का करंट ट्रैक अभी काफी इमोशनल चल रहा है, क्योंकि अनुज ने अनुपमा को छोड़ दिया है और वो माया के साथ रहने लगा है। वैसे रील लाइफ में जो भी हो लेकिन रियल लाइफ में रूपाली गांगुली सेलिब्रेशन के मूड में हैं। क्योंकि रूपाली गांगुली इस पूरे हफ्ते अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं।

घर से लेकर अनुपमा के सेट तक, रूपाली गांगुली ने हर जगह अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है। अब 'अनुपमा' की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपना 46वां बर्थडे ग्रैंड अंदाज में सेलिब्रेट किया और एक धमाकेदार पार्टी होस्ट की। रूपाली गांगुली ने इस पार्टी में टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स को इनवाइट किया। हालांकि रूपाली का जब बर्थडे सेलिब्रेशन अनुपमा शो के सेट पर हुआ था तो स्टार कास्ट के काफी लोग शामिल नहीं हुए थे। ना तो बर्थडे सेलिब्रेशन में सुधांशु पांडे नजर आए और ना ही एक्ट्रेस मदालसा शर्मा को यहां रूपाली गांगुली की पार्टी में देखा गया। रूपाली गांगुली के बर्थडे सेलिब्रेशन से आखिर क्यों ये दोनों गायब थे?

ऐसा सुनने में आता है कि रूपाली की रियल लाइफ में वनराज और काव्या ने नहीं बनती है! इनके बीच रिश्ते काफी प्रोफेशनल हैं। क्या वाकई में ये सच है? दरअसल ऐसा कहा जाता है कि अनुपमा की स्टारकास्ट दो हिस्सों में बंटी हुई है। इस बात का खुलासा एक्टर पारस कलनावत ने एक रिएलिटी शो के दौरान किया था। पारस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सेट पर सितारे दो हिस्सों में बंटे हुए हैं और हर कोई एक-दूसरे को पसंद नहीं करता है। हालांकि शो के दौरान पारस कलनावत ने किसी भी सितारे का नाम नहीं लिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited