Exclusive: अनुपमा छोड़ने के बाद Sudhanshu Pandey के हाथ लगा बड़ा प्रोजेट, Karan Johar के इस शो में आएंगे नजर

Sudhanshu Pandey Signs Up For Karan Johar Show: अनुपमा स्टारर सुधांशु पांडे ने अचानक शो को अलविदा कह दिया है। अब ऐसे में हमने उनसे संपर्क करने की कोशिश की और मुख्य कारण का पता लगाया है। टाइम्स नाउ / टेली टॉक आपके लिए एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट लगा है।

Sudhanshu Pandey Signs Up For Karan Johar Show

Sudhanshu Pandey Signs Up For Karan Johar Show: राजन शाही के शो अनुपमा में वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने शो को अलविदा कह दिया है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी फैंस के साथ साझा की थी। हालांकि अभिनेता के अचानक शो छोड़ देने से फैंस काफी नाराज हैं और अपनी निराशा भी व्यक्त कर रहे हैं। अब सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) के अचानक शो छोड़ देने के लोगों का कहना है कि अभिनेता बिग बॉस 18 में नजर आ सकते हैं। लेकिन टाइम्स नाउ / टेली टॉक आपके लिए एक्सक्लूसिव रिपोर्ट लेकर आया है। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

टाइम्स नाउ/टेली टॉक ने एक्सक्लूसिवली सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) के नए प्रोजेक्ट के बारे में पता लगाया है। बता दें कि एक "सुधांशु पांडे को एक नए रेयलिटी शो के लिए चुना गया है, जिसे करण जौहर हॉस्ट कर रहे हैं। शो का नाम है "द ट्रैटर्स" जो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। अभिनेता शो में एक प्रतियोगी के रूप में नजर आएंगे। यहाँ हम आपको क्लियर कर दें कि सुधांशु पांडे के बिग बॉस 18 में भाग लेने की खबरें झूठी हैं। अभिनेता के साथ इस नए प्रोजेक्ट को लेकर कई दिनों से बातचीत चल रही थी, और अब उन्होंने इसके लिए हामी भर दी है।

इस बीच आपको बता दें कि सुधांशु पांडे ने टाइम्स नाउ के साथ बातचित के दौरान शो से बाहर जाने के आओने मुख्य कारण का खुलासा भी किया है। साथ ही उन्होंने राजन शाही के रिएक्शन के बारे में भी बताया है।

End Of Feed