Suhaagan में Akshay Kharodia की माँ का किरदार निभाएगी ये TV हसीना, एक्टिंग के लिए बटोरी चुकी हैं वाह-वाही

Suhaagan New TV Actress Entry: कलर्स टीवी के सीरियल सुहागन इन दिनों अपनी लीप की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। ऐसे में कहानी में एक नए किरदार की एंट्री हुई है जो अपनी बेहतरीन एक्टिंग के चलते लोगों के दिलों में बनी रहती है।

Kashish Duggal entry in Suhaagan

Suhaagan New TV Actress Entry: गरिमा किशानी, राघव ठाकुर और साक्षी शर्मा स्टारर सीरियल सुहागन में इन दिनों काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। मेकर्स की इतनी मेहनत के बावजूद भी सीरियल का टीआरपी में भट्ठा बैठा हुआ, जिसके कारण मेकर्स ने एक चौंका देने वाला फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरियल सुहागन में लीप आने वाला है जिसके चलते मेकर्स एक नई कहानी दर्शकों के आगे पेश करेंगे। इसी के साथ शो में एक और नए किरदार की एंट्री हुई है जो लीड रोल में आ रहे हीरो की माँ का किरदार निभाएंगी जानिए नाम टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

चैनल से वार्निंग मिलने के बाद सुहागन सीरियल के मेकर्स ने शो में लीप लाने का फैसला किया। जिसके चलते अब शो में प्रगति चौरसिया, ध्वनि गोरी, अक्षय खरोडिया की एंट्री होगी। इसी के साथ नए किरदारों की एंट्री के साथ-साथ पुराने किरदारों की छुट्टी हो गई है। रिपोर्ट्स आईं है की अक्षय खरोडिया की माँ के रोल में कशिश दुग्गल नजर आएंगी। हालांकि अभी तक मेकर्स ने इन खबरों पर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है।

कशिश दुग्गल सुहागन से पहले सपनों की छलांग, आँगन अपनों का जैसे कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस की एक्टिंग सपनों की छलांग में काफी ज्यादा पसंद की गई थी। दर्शकों का मानना है की मेकर्स यह फैसला सही साबित हो सकता है। जल्द ही शो का लीप प्रोमो भी रिलीज कर दिया जाएगा जिसके लिए शूटिंग भी भी जारी है।

End Of Feed