Suhaagan में लीप के बाद होगी इन तीन TV स्टार्स की एंट्री, फिर मेकर्स ने खेला लव ट्रायंगल वाला दांव
Suhaagan Leap New Entry: कलर्स टीवी के सीरियल सुहागन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गिरती टीआरपी के कारण सुहागन के मेकर्स ने कहानी में लीप लाने का फैसला किया है, जिसके चलते शो में नए तीन टीवी एक्टर्स नजर आने वाले हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए नाम...
Suhaagan Leap New Entry
Suhaagan Leap New Entry: गरिमा किशानी, राघव ठाकुर और साक्षी शर्मा स्टारर सीरियल सुहागन में इन दिनों काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। मेकर्स की इतनी मेहनत के बावजूद भी सीरियल का टीआरपी में भट्ठा बैठा हुआ, जिसके कारण मेकर्स ने एक चौंका देने वाला फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरियल सुहागन में लीप आने वाला है जिसके चलते मेकर्स एक नई कहानी दर्शकों के आगे पेश करेंगे। ऐसे में लीप के लिए सीरियल में नए तीन टीवी एक्टर को कास्ट किया है जो अब गरिमा, राघव और साक्षी की जगह लेंगे। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए कौन हैं वो तीन टीवी कलाकार साथ ही कहानी में कितने साल का लीप आएगा।
सुहागन (Suhaagan) में इस महीने के आखरी में 20 साल का लीप लाया जाएगा जिसमें सभी नए किरदारों की एंट्री के साथ-साथ पुराने एक्टर को बाहर कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस प्रगति चौरसिया (Pragati Chourasiya) जो शास्त्री सिस्टर, ये हैं मोहब्बतें और गठबंधन जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं वो शो में एंट्री लेने वाली हैं। दूसरा नाम ध्वनि गोरी (Dhwani Gorii) का है जो सुहागन में धानी का किरदार निभाएंगी और लीड एक्टर में पंड्या स्टोर फेम अक्षय खरोडिया (Akshay Kharodia) की एंट्री हुई है।
सुहागन की कहानी पहले जैसे ही दो बहनों पर होगी जिनको एक ही लड़के से प्यार हो जाता है। खबर को सुन फैंस का मानना है की मेकर्स को एक नई कहानी लेकर आनी चाहिए थे बजाए लव ट्रायंगल के। अभी तक मेकर्स ने इन खबरों पर कोई बयान सामने आकार नहीं दिया है। बात दें यह शो साल 2023 में शुरू हुआ था लेकिन लोगों के बीच ज्यादा बज नहीं बना पाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: धमाकेदार फिनाले की शूटिंग हुई शुरू, जीत की रेस से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता
Bigg Boss 18: सलमान खान के चक्कर में बगैर शूटिंग किये सेट से लौटे अक्षय कुमार, लाख बुलाने पर भी नहीं गए वापिस
विवेक ओबेरॉय को सताई सैफ अली खान की चिंता, जिगरी दोस्त को बताया बहादुर, डॉक्टर्स की टीम को सराहा
Dhoom Dhaam Poster: अखबार में निकला यामी गौतम की शादी का विज्ञापन, 'धूम धाम' से दूल्हा ढूंढ रही है एक्ट्रेस
Bigg Boss 18 Grand Finale Voting Online: पसंदीदा शख्स को जिताने के लिए कस लें कमर, भर-भरकर वोट देकर दिलाएं ट्रॉफी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited