Anupama से कटा ​​श्रुति उर्फ सुकीर्ति कांडपाल, शो से जाते-जाते अभिनेत्री ने कहा "मेरे हिसाब से अब खत्म हो चुका है।"

Sukirti Kandpal aka Shruti on her exit track: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा इस समय टीवी का टॉप शो है। शो को कमाल की टीआरपी मिली है और इसे खूब पसंद किया जा रहा है। अब मीडिया रिपोर्ट के तहत सुकीर्ति कांडपाल ने शो के हालिया ट्रैक और अपने बाहर होंने के बारे में बताया।

Sukirti Kandpal aka Shruti on her exit from Anupama

Sukirti Kandpal aka Shruti on her exit from Anupama

Sukirti Kandpal aka Shruti on her exit track: स्टार प्लस के शो अनुपमा में हाल ही में एक हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा इस समय टीवी का टॉप शो है। शो को कमाल की टीआरपी मिली है और इसे खूब पसंद किया जा रहा है। हाल के एपिसोड में हमने अनुपमा की जिंदगी में काफी ड्रामा देखा। जिसमें अनुज और पूरे शाह परिवार के सामने श्रुति की अनुपमा के खिलाफ साजिश का पर्दाफाश हुआ। हालांकि ट्विस्ट से पहले, श्रुति ने अनुज के लिए एक पत्र छोड़ा और यूएसए लौटने का फैसला किया। अब मीडिया रिपोर्ट के तहत सुकीर्ति कांडपाल ने शो के हालिया ट्रैक और अपने बाहर होंने के बारे में बताया।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अनुपमा के हालिया ट्रैक के बारे में पूछे जाने पर, शो में श्रुति का किरदार निभाने वाली सुकीर्ति कांडपाल ने कहा, "शो का वर्तमान ट्रैक मूल रूप से प्यार, ईर्ष्या, इन भावनाओं से भरा हुआ है। मेरे हिसाब से, यह बहुत सुंदर है और लोगों को काफी पसंद भी आता है। जब उनसे शो से बाहर निकलने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मेरे हिसाब से अब ट्रैक समाप्त हो चुका है।"

अनुपमा में अनुज की जिंदगी से श्रुति के जाने के बाद, दर्शकों को एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा जब अनुज आखिरकार अनुपमा से अपने प्यार का इजहार करेगा। साथ ही डिम्पी और टीटू की शादी में बड़ा हंगामा देखने को मिलने वाला है। अब यह देखना रोमांचक होगा कि अनुज और अनुपमा फिर से साथ में अपनी जिंदगी शुरू करेंगे या नहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

श्वाति मिश्रा author

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited