Suman Indori: TRP में भट्टा बैठते ही निशाने पर आया अश्नूर कौर और जैन इमाम का शो, जल्द लग सकता है ताला
Ashnoor Kaur And Zain Imam Suman Indori Under Scanner Due To Low TRP: कलर्स टीवी के चर्चित शो 'सुमन इंदौरी' ने लोगों के दिलों में जगह बनाने की बहुत कोशिश की। लेकिन शो की टीआरपी बढ़ने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में ये सीरियल मेकर्स के निशाने पर आ गया है।
'सुमन इंदौरी' पर लगेगा ताला?
Ashnoor Kaur And Zain Imam Suman Indori Under Scanner Due To Low TRP: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस अश्नूर कौर और एक्टर जैन इमामल स्टारर 'सुमन इंदौरी' ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। शो लोगों के दिलों में जगह बनाने के साथ-साथ टीआरपी लिस्ट में भी ऊपर उठने की बहुत कोशिश कर रहा है। लेकिन अभी तक 'सुमन इंदौरी' की ये कोशिशें नाकाम होती नजर आ रही हैं। हैरत की बात तो यह है कि लगातार प्रयासों के बाद भी विफल होने की वजह से 'सुमन इंदौरी' (Suman Indori) चैनल के निशाने पर आ गया है। अगर लगातार टीआरपी में ऐसी ही हालत रही तो चैनल जल्द ही अश्नूर कौर और जैन इमाम के 'सुमन इंदौरी' पर कैंची चला सकता है।
यह भी पढ़ें: Anita Hassanandani ने इंटीमेसी को लेकर कही बड़ी बात, बोलीं अच्छे रिलेशनशिप के लिए S*X जरूरी...."
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सुमन इंदौरी' (Suman Indori) के साथ-साथ प्रणाली राठौड़ और आशय मिश्रा के 'दुर्गा' पर भी चैनल की नजर बनी हुई है। यहां तक कि दोनों शो के मेकर्स से भी कहा गया है कि वह कहानी में बदलाव कर ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को आकर्षित करें। लेकिन अगर वह ऐसा करने में फेल होते हैं तो चैनल जल्द ही इसपर कैंची चला सकता है। बता दें कि बीते सप्ताह भी 'सुमन इंदौरी' और 'दुर्गा' को 1.1 और 1.3 टीआरपी रेटिंग ही हासिल हुई थी, जो कि बाकी चैनल के शोज के मुकाबले कम है।
'सुमन इंदौरी' की कम टीआरपी पर क्या है दर्शकों की राय
बता दें कि अश्नूर कौर और जैन इमाम स्टारर 'सुमन इंदौरी' (Suman Indori) की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। लेकिन लोगों का मानना है कि इसकी टाईमिंग 6:30 बजे शाम है, ऐसे में इसकी टीआरपी का गिरना तय है। क्योंकि ज्यादातर लोग 7:30 के बाद टीवी देखना शुरू करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited