Suman Indori: TRP में भट्टा बैठते ही निशाने पर आया अश्नूर कौर और जैन इमाम का शो, जल्द लग सकता है ताला

Ashnoor Kaur And Zain Imam Suman Indori Under Scanner Due To Low TRP: कलर्स टीवी के चर्चित शो 'सुमन इंदौरी' ने लोगों के दिलों में जगह बनाने की बहुत कोशिश की। लेकिन शो की टीआरपी बढ़ने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में ये सीरियल मेकर्स के निशाने पर आ गया है।

'सुमन इंदौरी' पर लगेगा ताला?

Ashnoor Kaur And Zain Imam Suman Indori Under Scanner Due To Low TRP: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस अश्नूर कौर और एक्टर जैन इमामल स्टारर 'सुमन इंदौरी' ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। शो लोगों के दिलों में जगह बनाने के साथ-साथ टीआरपी लिस्ट में भी ऊपर उठने की बहुत कोशिश कर रहा है। लेकिन अभी तक 'सुमन इंदौरी' की ये कोशिशें नाकाम होती नजर आ रही हैं। हैरत की बात तो यह है कि लगातार प्रयासों के बाद भी विफल होने की वजह से 'सुमन इंदौरी' (Suman Indori) चैनल के निशाने पर आ गया है। अगर लगातार टीआरपी में ऐसी ही हालत रही तो चैनल जल्द ही अश्नूर कौर और जैन इमाम के 'सुमन इंदौरी' पर कैंची चला सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सुमन इंदौरी' (Suman Indori) के साथ-साथ प्रणाली राठौड़ और आशय मिश्रा के 'दुर्गा' पर भी चैनल की नजर बनी हुई है। यहां तक कि दोनों शो के मेकर्स से भी कहा गया है कि वह कहानी में बदलाव कर ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को आकर्षित करें। लेकिन अगर वह ऐसा करने में फेल होते हैं तो चैनल जल्द ही इसपर कैंची चला सकता है। बता दें कि बीते सप्ताह भी 'सुमन इंदौरी' और 'दुर्गा' को 1.1 और 1.3 टीआरपी रेटिंग ही हासिल हुई थी, जो कि बाकी चैनल के शोज के मुकाबले कम है।

End Of Feed