Sumbul tauqeer khan: सुंबुल ने लगाई अपने पापा को मेहंदी, दूसरी शादी की तैयारियों में जुटा परिवार
Sumbul tauqeer khan's father mehndi ceremony : सुंबुल तौकीर खान के पिता तौकीर खान नीलोफर के साथ जल्द ही दूसरी शादी करने वाले हैं। शादी को लेकर घर में तैयारियां शुरू हो गई है बीती रात सुंबुल ने अपने पिता की मेहंदी की रस्में मनाई है। सुंबुल की ये विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
Sumbul tauqeer khan's father mehndi ceremony :
Sumbul tauqeer khan's father mehndi ceremony : बिग बॉस (Bigg Boss) और इमली(Imily) सीरियल फेम सुंबुल तौकीर( Sumbul Tauqeer Khan) खान इन दिनों अपने पापा की दूसरी शादी को लेकर चर्चा में है। वह अपने पापा की दूसरी शादी करवा रही हैं उसी को लेकर बीते रात सुंबुल ने मेहंदी का फंक्शन मनाया। सुंबुल की ये विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
सुंबुल तौकीर खान के पिता तौकीर खान नीलोफर के साथ जल्द ही दूसरी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी को लेकर घर में तैयारियां शुरू हो गई है बीती रात सुंबुल ने अपने पिता की मेहंदी की रस्में मनाई है। एक्ट्रेस अपने हाथ पर मेहंदी लगा रही है और फंक्शन में जमकर डांस भी कर रही है। सुंबुल के पिता नीलोफर से निकाह कर रहे हैं आपको बता दें कि नीलोफर की एक बेटी भी है और वे दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं।
सुंबुल और उनकी बड़ी बहन सानिया ने ही अपने पापा को शादी के लिए मनाया था। एक्ट्रेस ने बताया कि वह बहुत खुश है कि उसके घर में नया मेहमान आ रहा है और हमें एक बहन भी मिलने वाली है, मैं बहुत खुश हूँ कि मेरे पापा फिर से एक नई ज़िंदगी की शुरुआत कर रहे हैं। इस पर सुंबुल के पिता ने बयान दिया था कि यह सुंबुल और सानिया की बड़े पापा के साथ मिलकर साज़िश है ये सभी मिलकर मेरी शादी करवाने में लगे हैं।
सुंबुल तौकिर खान पिछले कुछ दिनों एक्टर फहमान के साथ अपनी दोस्ती टूटने को लेकर चर्चा में है, इसपर एक्ट्रेस ने बयान दिया था कि पिछले दो हफ़्ते उनके लिए ख़राब रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited