Sumbul Tauqeer Khan ने किया इमली के सेट का दौरा, तस्वीर शेयर कर लिखा 'इमली और इमली की नानी'
Sumbul Tauqeer Khan: शो के तीन साल पूरे होने की खुशी में इमली की पूर्व एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान ने सेट का दौरा किया और कलाकारों के साथ फोटो क्लिक की। इसकी तस्वीरें सुंबुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की।

Sumbul Touqeer Khan Visit Imlie Set
Sumbul Tauqeer Khan: सुम्बुल तौकीर खान को स्टार प्लस शो इमली से सफलता मिली जिसके बाद वह बिग बॉस 16 में नजर आई थी। अब सुम्बुल तौकीर खान वर्तमान में काव्या: एक जज्बा, एक जुनून में आईएएस अधिकारी काव्या बंसल के रूप में नजर आ रही हैं। अब हाल ही में अभिनेत्री ने पॉपुलर शो इमली के सेट का दौरा किया और शो के मौजूदा कलाकारों के साथ तस्वीरें खींचीं।
स्टार प्लस फेमस शो इमली (Imlie) ने हाल ही में तीन साल पूरे किए हैं। यह शो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और टीआरपी में अपनी जगह बनाने में भी कामयाब हो रहा है। शो के तीन साल पूरे होने की खुशी में इमली की पूर्व एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान ( Sumbul Tauqeer Khan) ने सेट का दौरा किया और कलाकारों के साथ फोटो क्लिक की। इसकी तस्वीरें सुंबुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। शो की लीड एक्ट्रेस सई केतन राव ( Sai Ketan rao) के साथ फोटो क्लिक करते हुए सुंबुल ने लिखा है, इमली और इमली की नानी। दूसरी फोटो में एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय( Ajrita Roy) के साथ नजर आ रही है।
सुम्बुल तौकीर की प्रसिद्धि का दावा उनका विचित्र लेकिन संवेदनशील किरदार इमली से मिला था। अभिनेत्री ने अपनी ग्रामीण बोली और हरकतों से किरदार को बखूबी निभाया। शो में लीप आया और इसलिए सुम्बुल को शो को अलविदा कहना पड़ा। शो ने हाल ही में तीन साल पूरे किए और सुम्बुल ने शो के सेट का दौरा किया। चूँकि यह इमली की तीसरी पीढ़ी है, सुम्बुल की ओजी इमली इमली (अद्रिजा रॉय) की दादा-दादी बन जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

राखी सावंत ने बुर्का पहन रमजान के महीने में किया ये नेक काम, 20 लोगों को भेजा मक्का-मदीना

रणबीर कपूर-आमिर खान ने दूसरी बार मिलाया हाथ, आलिया भट्ट पोस्टर शेयर करके बोलीं 'सबसे बड़ी भिड़ंत...'

गोविंदा की बहू होकर भी ढंग के कपड़े नहीं पहनती कश्मीरा शाह, साड़ी देख लोगों ने कहा 'बर्तन बेचने वाली...'

Laughter Chef 2: अब्दु रोजिक के जाते ही Karan Kundrra ने मारी धाकड़ एंट्री, फोटोज-वीडियो देख खुशी से झूम उठे फैंस

War 2: ऋतिक रोशन को लगी चोट तो उतर गया जूनियर एनटीआर का चेहरा, उदास मन से एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited