Imlie की आइकॉनिक जोड़ी की TV पर वापसी, धर्मपत्नी सीरियल में रोमांस करेंगे फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान?

sumbul touqeer khan and fahmaan khan in Upcoming TV Serial: फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान के फैन्स के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। बिग बॉस 16 के घर में भी फहमान और सुंबुल का क्लोज बॉन्ड देखने को मिला था। अब इन दोनों के फैन्स के लिए खुश खबरी है क्योंकि दोनों फिर से साथ दिखने वाले हैं।

sumbul khan and fahmaan khan

sumbul khan and fahmaan khan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Sumbul Touqeer Khan Upcoming TV Serial dharampatni: जब भी बात टीवी के पॉपुलर कपल्स की आती है तो एक नाम फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान का भी आता है। इमली टीवी सीरियल के बाद से बिग बॉस और अन्य शोज की वजह से ये दोनों बीते कुछ महीने लगातार फैंस की नजरों में बने हुए हैं। सीरियल इमली के दौरान खबर आई थी कि फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं बिग बॉस 16 के घर में भी फहमान और सुंबुल का क्लोज बॉन्ड देखने को मिला था। अब इन दोनों के फैन्स के लिए खुश खबरी है क्योंकि दोनों फिर से साथ दिखने वाले हैं।

फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान के फैन्स के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान एक बार फिर से टीवी स्क्रीन पर लौटने वाले हैं। दोनों नए टीवी सीरियल धर्मपत्नी में नजर आएंगे। रिपोर्ट की मानें तो टीवी सीरियल धर्मपत्नी के मेकर्स ने फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान की जोड़ी बनाने का फैसला कर लिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक कुछ समय पहले ही मेकर्स ने सुंबुल तौकीर खान को शो के लिए अप्रोच किया था। अब सुंबुल तौकीर खान ने फहमान खान के साथ काम करने के लिए हामी भर दी है। हालांकि अब तक फहमान खान और सुंबुल तौकीर खान ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है।

सुंबुल तौकीर खान के पिता फहमान खान से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं। सुंबुल तौकीर खान के पिता उनको फहमान खान के साथ काम नहीं करने दे रहे हैं। कुछ समय पहले ही सुंबुल तौकीर खान ने फहमान खान के साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम करने से मना कर दिया था। इसी के बाद से इस तरह खबरें आ रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited