Sumbul Touqeer Khan के पापा ने ट्रोल्स के खिलाफ उठाया कानूनी कदम, एक-एक के घर भेजा नोटिस
Sumbul Touqeer Khan Father Takes Legal Action Against Trolls: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ने अपनी एक्टिंग से हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। लेकिन उनके पापा हाल ही में ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे। उन्हें लोगों ने बुरी तरह ट्विटर पर ट्रोल किया, जिसे लेकर अब सुंबुल के पापा ने कानूनी कदम उठाया है।
सुंबुल तौकीर खान के पापा ने ट्रोल्स के खिलाफ की कार्रवाई
Sumbul Touqeer Khan Father Takes Legal Action Against Trolls: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान इन दिनों सीरियल 'काव्या: एक जज्बा एक जुनून' में नजर आ रही हैं। सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) ने हमेशा ही अपनी एक्टिंग से समा बांधने की कोशिश की है। उन्होंने हर एक सीरियल में अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है। लेकिन कई बार सुंबुल तौकीर खान और उनका परिवार ट्रोल्स के निशाने पर आ जाता है। खासकर 'बिग बॉस 16' के बाद से ही ट्रोल्स ने सुंबुल तौकीर खान को अपना निशाना बनाया हुआ है। यहां तक कि उनके पिता तौकीर हसन खान को भी ट्रोल्स ने नहीं बख्शा है। ऐसे में अब सुंबुल तौकीर खान के पापा ने भी ट्रोल्स के खिलाफ कड़ा कदम उठाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें: फहमान खान संग झगड़े पर सुंबुल तौकीर खान ने तोड़ी चुप्पी, बताया -कैसा है अब दोनों का रिश्ता
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) के पापा तौकीर हसन खान को कुछ दिनों पहले माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स यानी ट्विटर पर ट्रोल्स ने उल्टी-सीधी बातें कही थीं। बता दें कि सुंबुल तौकीर खान के पापा को उनकी दूसरी शादी के बाद से ही ट्रोल किया जा रहा है। ऐसे में अब एक्ट्रेस के पिता ने कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया। उन्होंने ट्विटर पर ट्रोल्स को चेतावनी दी कि जो कोई उनके या उनके परिवार के खिलाफ भद्दी टिप्पणी या पोस्ट करेगा, उसके खिलाफ कानूनी एक्शन लिया जाएगा।
सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) के पापा ने अपने ट्विटर हैंडल से जारी किये ट्वीट में लिखा, "सोशल मीडिया पर फैल रही मेरे या मेरे परिवार के खिलाफ भद्दे कमेंट या पोस्ट को कानूनी कार्रवाई झेलनी पड़ेगी। मामला दर्ज किया जा चुका है और नोटिस भी जल्द ही ट्रोल्स को मिल जाएगा। धैर्य और विश्वास के साथ हमेशा ही सत्य की जीत होती है।" सुंबुल तौकीर खान के फैन पेज के मुताबिक, कुछ ट्रोल्स को नोटिस मिल भी चुका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited