Bigg Boss 16: 'इमली' बनीं बिग बॉस-16 की तीसरी कंफर्म कंटेस्टेंट, सुंबुल तौकीर खान का सामने आया प्रोमो

Sumbul Touqeer Khan in bigg boss 16?: चैनल और मेकर्स धीरे-धीरे बिग बॉस 16 के नए कंटेस्टेंट के बारे में प्रोमो से हिंट दे रहे हैं। अब चैनल द्वारा अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर बिग बॉस 16 का एक नया प्रोमो जारी किया गया है।

Sumbul Touqeer Khan

Bigg boss 16: बिग बॉस 16 का प्रीमियर 1 अक्टूबर 2022 से होने के लिए तैयार है। सलमान खान के रियलिटी शो का नया सीजन इसी शनिवार 9:30 बजे से ऑन-एयर होगा। जी हां, आपने सही पढ़ा...। बिग बॉस 16 के प्रोमो जारी किए जा चुके हैं और लगातार इसे लेकर बज बनता जा रहा है। जैसे-जैसे बिग बॉस 16 के प्रीमियर की तारीख नजदीक आती रही है, चैनल और मेकर्स धीरे-धीरे बिग बॉस 16 के नए कंटेस्टेंट के बारे में प्रोमो से हिंट दे रहे हैं। अब चैनल द्वारा अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर बिग बॉस 16 का एक नया प्रोमो जारी किया गया है। जिसे देखने के बाद बिग बॉस-16 के तीसरे कंटेस्टेंट का खुलासा हो चुका है।

क्या सुंबुल तौकीर हैं बिग बॉस 16 की नई कंटेस्टेंट?

बिग बॉस 16 के नए प्रोमो की बात करें तो इसकी शुरुआत एक युवा लड़की से होती है, जिसका चेहरा सामने नहीं आया है। छोटे बालों में ये लड़की एक सॉफ्ट टॉय से खेलती नजर आ रही है और इसके बैकग्राउंड में एक गाना इमली का बूटा चल रहा है। वह गाने का इस्तेमाल करते हुए बिग बॉस से बात करती हैं। जैसे ही गाना जारी रहता है और बिग बॉस 16 की नई कंटेस्टेंट कहती हैं, 'इस जंगल के हम दो शेर'। लेकिन बिग बॉस करारा जवाब देते हुए कहते हैं कि वह सावा शेर हैं। बिग बॉस-16 का ये नया प्रोमो जाहिर कर रहा है कि सुंबुल तौकीर खान शो में आ रही हैं!

End Of Feed