Shalin Bhanot को Sumbul Touqeer Khan ने बताया कान का कच्चा, टीना दत्ता के खिलाफ भी कहीं ये बातें

Sumbul Touqeer Khan on shalin bhanot and tina datta: सुंबुल खान ने बताया- 'अगर शालीन को मेरी फिक्र होती तो शायद वो टीना का मुंह बंद करवाते जब वो मेरे बारे में कुछ भी बोल रही थीं। क्योंकि ताली कभी एक हाथ से नहीं बजती। शालीन और टीना ने मुझे हर्ट किया है।'

shalin bhanot and sumbul khan

bigg boss 16 Latest Update: सुंबुल तौकीर खान ने अब बिग बॉस-16 को अलविदा कह दिया है। ग्रैंड फिनाले से कुछ वक्त पहले ही सुंबुल तौकीर खान, रियलिटी शो से बाहर हो गई हैं। शो से बाहर आने के तुरंत बाद, सुंबुल खान ने अपने को-कंटेस्टेंट शालीन भनोट और टीना दत्ता संग रहे विवादस्पद रिश्ते के बारे में बात की है। हमने देखा कि टीना दत्ता के बिग बॉस से जाने के बाद सुंबुल और शालीन में हल्की दोस्ती देखी गई थी। लेकिन अब अदाकारा ने शालीन भनोट के साथ घर बाहर दोस्ती रखने से साफ इंकार कर दिया है। सुबुंल ने दो-टूक जवाब देकर दोस्ती की संभावनाओं पर पूर्ण-विराम लगा दिया है।

संबंधित खबरें

सुंबुल तौकीर खान का कहना है कि वो कभी शालीन भनोट से दोस्ती नहीं करेंगी। सुंबुल ने बताया कि शालीन भनोट ने घर में उन्हें काफी दुख पहुंचाया था। अदाकारा ने कहा कि अगर उनके पिता भी कहें तो भी वो उनके साथ दोस्ती नहीं रखेंगी। एक्ट्रेस ने बताया- 'मैं उनसे कभी भी दोस्ती नहीं रखना चाहूंगी। मैंने घर में भी उनसे बात करनी बंद कर दी थी। बाद में जो बात की भी तो वो सिर्फ इसलिए क्योंकि वो बुरे दौर से गुजर रहे थे। वो मंडली के सदस्यों के साथ आकर बैठते थे तो बात हो जाती थी। मगर इसका मतलब ये नहीं है कि मैं आगे भी उनसे बात करूंगी।'

संबंधित खबरें

सुंबुल खान ने इसी इंटरव्यू के दौरान बताया- 'अगर शालीन को मेरी फिक्र होती तो शायद वो टीना का मुंह बंद करवाते जब वो मेरे बारे में कुछ भी बोल रही थीं। क्योंकि ताली कभी एक हाथ से नहीं बजती। शालीन और टीना ने मुझे हर्ट किया है। मैं मानती हूं कि शालीन कान के कच्चे हैं। वो बातों में आ जाते हैं। मगर ठीक है...।'

संबंधित खबरें
End Of Feed