सुम्बुल तौकीर खान के शो काव्य में आएगा 3 साल का लीप, नए किरदारों की होगी एंट्री
TV Show Kavya – Ek Jazbaa, Ek Junoon take 3 year leap: टाइम नाउ/टेली टॉक की विशेष रिपोर्ट के मुताबिक इस शो में आगे 3 साल का लीप आने वाला है। लीप ले साथ ही शो में नए किरदारों की एंटी से लेकर कहानी में नया मोड़ तक आएगा। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

TV Show Kavya – Ek Jazbaa, Ek Junoon take 3 year leap
TV Show Kavya – Ek Jazbaa, Ek Junoon take 3 year leap: सुम्बुल तौकीर खान को इस समय अपने शो काव्या -जज्बा-एक जुनून के लिए बहुत प्रशंसा मिल रही है। यह शो भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। हालांकि कुछ समय पहले खबरे आ रही थी टीआरपी गिरने के कारण इस शो को जल्द बंद कर दिया जाएगा। लेकीन अब टाइम नाउ/टेली टॉक की विशेष रिपोर्ट के मुताबिक इस शो में आगे 3 साल का लीप आने वाला है। लीप ले साथ ही शो में नए किरदारों की एंटी से लेकर कहानी में नया मोड़ तक आएगा। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
बता दें कि टीवी शो काव्या में 3 साल का लीप आएगा। मेकर्स शो में कई अहम बदलाव और ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। यह भी बता दें कि लीप के बाद शो में नए किरदारों की एंट्री भी होगी। खबर आ रही है कि अभिनेता मुदित नायर लीप के बाद काव्या के नए प्रेमी की भूमिका निभाते हुए कलाकारों में शामिल होंगे। एक सूत्र ने बताया की शो में काव्या के जीवन में बड़ी त्रासदी होगी। काव्या का गर्भपात हो जाएगा और उसकी शादी भी टूट जाएगी। लीप के बाद कहानी काव्या के जीवन पर केंद्रित हो जाएगी।
इस बीच आपको यह भी बता दें कि लीप के बाद की कहानी के लिए कुछ दृश्यों की शूटिंग भी हो चुकी है। जो इस महीने के अंत में प्रसारित भी हो जाएंगे। अब देखना है कि क्या लीप के बाद टीआरपी में उछाल आता है क्योंकि लीप के बाद की स्टोरी बिल्कुल अलग होने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

Breaking: हंसराज हंस की वाइफ रेशम कौर का निधन, सिंगर पर टूटा दुखों का पहाड़

YRKKH: रोमित राज को रोहित पुरोहित ने दी इमोशनल पोस्ट के जरिए बिदाई, कहा 'ये ऐसा सिलसिला नहीं...'

Jasmin Bhasin-Aly Goni इस साल के अंत में लेंगे सात फेरे? इस TV एक्ट्रेस ने उठाया शादी की डेट से पर्दा

Kantara Chapter 1: लेट नहीं होगी ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित मूवी, 2 अक्टूबर को रखेगी सिनेमाघरों में कदम

एडोलसेंस को नेटफ्लिक्स पर मिले 96.7 मिलियन व्यूज तो चौंक गए सुधीर मिश्रा, बोले 'कहानी ऊपर चढ़ने के बजाय नीचे'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited