Fire Accident: Sunny Arya उर्फ तहलका भाई हुए हादसे का शिकार, यूट्यूबर से मिलने के लिए उमड़ी फैंस की भीड़

Exclusive: यूट्यूबर सनी आर्या उर्फ तहलका भाई (Tehelka Bhai) हादसे का शिकार हो गए। यूट्यूबर अपनी पत्नी दीपिका के लिए नई गाड़ी खरीदने गए थे। यूट्यूबर अपने परिवार के साथ जश्नन मना रहे थे। यूट्यूबर जैसे गैस बैलून को जलाने की कोशिश करते हैं तभी उसमें ब्लास्ट हो जाता है। इस हादसे में सनी आर्या घायल हो गए।

sunny arya

Sunny Arya (Credit Pic: Instagram)

Sunny Arya Injured In Fire Accident: सनी भाई उर्फ तहलका भाई को बिग बॉस 17 से पहचान मिली थी। तहलका भाई फायर एक्सीडेंट में घायल हो गए। यूट्यूबर अपने घर के बाहर नई गाड़ी खरीदने का जश्न मना रहे थे। यूट्यूबर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तहलका भाई स्ट्रेचर पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस यूट्यूबर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सनी आर्या की पत्नी दीपिका अपने हाथ में गैस बैलून पकड़े हुए नजर आ रही हैं।

ये भी पढ़ें- Anant-Radhika की शादी में अंबानियों को अपनी छोटी उंगली पर नचाएंगे ये हॉलीवुड स्टार्स, दोनों जेबों में पैसा भरकर करेंगे परफॉर्म

गैस बैलून में तहलका भाई जैसे आग लगाते है। गैस बैलून में ब्लॉस्ट हो जाता है जिसमें तहलका भाई का हाथ जल जाता है। इसके बाद वो अफरा-तफरी मच जाती है।

हादसे का शिकार हुए तहलका भाई

सनी आर्या ने अपने इंटरव्यू में कहा कि वो बिल्कुल ठीक है। ये घटना एक दम से हो गई जैसे ही मैंने गैस बैलून में आग लगाने की कोशिश की। उन्होंने खुलासा किया है कि पत्नी दीपिका के लिए गाड़ी खरीदने गए थे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फैंस तहलका भाई से मिलने के लिए अस्पताल के बाहर खड़े नजर आए। यूट्यूबर अब बिल्कुल ठीक हैं। सनी की पत्नी बिल्कुल ठीक है। यूट्यूबर की सोशल मीडिया की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। बिग बॉस 17 में तलहका भाई ने लोगों को जमकर एंटरटेन किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited