Tu Tu Main Main 2: सुप्रिया पिलगावंकर इस सुपरहिट शो से कर रही हैं वापसी, सता रहा है इस बात का डर

एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगावंकर टीवी पर धमाकेदार वापसी करने वाली है। सुप्रिया टीवी पर 90 के दशक के पॉपुलर शो तू तू मैं मैं के अगले सीजन में नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने तू तू मैं मैं में लीड रोल प्ले किया था। एक्ट्रेस ने बताया कि वो टीवी पर वापसी करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

tu tu main main

Tu Tu Main Main Spoiler (credit pic: instagram)

Tu Tu Main Main: कुछ टीवी शो दर्शकों के दिलों से कभी नहीं मिटते हैं। दर्शक इन शोज के अपकमिंग सीजन के आने का आज भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक्टर- फिल्म मेकर सचिन पिलगांवकर (Sachin Pilgaonkar) ने हाल ही में ऐलान किया है कि वो तू तू मैं मैं का नया सीजन लेकर आने वाले हैं। इस बात को जानने के बाद फैंस की पुरानी यादें फिर से ताजा हो गई। 90 के दशक में तू तू मैं मैं शो बहुत बड़ा हिट था। शो में रीमा लागू और सुप्रिया पिलगांवकर (Supriya Pilgaonkar) ने सास- बहू का किरदार निभाया था। इस शो के नए सीजन में सुप्रिया पिलगांवकर सास की भूमिका निभाएंगी।

सचिन ने बताया कि अभी हमने इस शो पर काम करना शुरू किया है। शो के बारे में सब कुछ बताना अभी बहुत मुश्किल है। एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगांवकर का कहना है कि मैं इस को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। लंबे समय बाद मैं टीवी पर कम बैक कर रही हूं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए सबसे ज्यादा मुश्किल खुद को रीमा लागू के कैरेक्टर में ढालना है। उनके और मेरे बीच जबरदस्त बॉन्डिंग थी। हम दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री थी।

तू तू मैं मैं से टीवी पर वापसी कर रही हैं सुप्रिया

सुप्रिया ने कहा कि मैं इस बात के लिए काफी एक्साइटेड हूं कि मेकर्स मेरी बहू किसे चुनते हैं। आज कल बहुत सारे अच्छे एक्टर्स हैं ऐसे में चुनाव करना बहुत मुश्किल है। मुझे लगता है कि कोई ऐसा होना चाहिए जो क्विक रिस्पॉन्स दें। हमारा शो टॉम और जेरी जैसा है। शो के बारे में बात करते हुए सुप्रिया ने कहा कि अभी तक शो का नाम फाइनल नहीं हुआ है। ज्यादा उम्मीद है कि शो का नाम तू तू मैं मैं 2 हो सकता है। आपको बता दें कि तू तू मैं मैं 90 के दशक में सास- बहू हिट कॉमिक शो था। शो में सुप्रिया ने बहू और रीमा लागू ने सास का रोल प्ले किया था। एक्ट्रेस रीमा लागू हमारे बीच नहीं रहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited