Tu Tu Main Main 2: सुप्रिया पिलगावंकर इस सुपरहिट शो से कर रही हैं वापसी, सता रहा है इस बात का डर

एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगावंकर टीवी पर धमाकेदार वापसी करने वाली है। सुप्रिया टीवी पर 90 के दशक के पॉपुलर शो तू तू मैं मैं के अगले सीजन में नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने तू तू मैं मैं में लीड रोल प्ले किया था। एक्ट्रेस ने बताया कि वो टीवी पर वापसी करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

Tu Tu Main Main Spoiler (credit pic: instagram)

Tu Tu Main Main: कुछ टीवी शो दर्शकों के दिलों से कभी नहीं मिटते हैं। दर्शक इन शोज के अपकमिंग सीजन के आने का आज भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक्टर- फिल्म मेकर सचिन पिलगांवकर (Sachin Pilgaonkar) ने हाल ही में ऐलान किया है कि वो तू तू मैं मैं का नया सीजन लेकर आने वाले हैं। इस बात को जानने के बाद फैंस की पुरानी यादें फिर से ताजा हो गई। 90 के दशक में तू तू मैं मैं शो बहुत बड़ा हिट था। शो में रीमा लागू और सुप्रिया पिलगांवकर (Supriya Pilgaonkar) ने सास- बहू का किरदार निभाया था। इस शो के नए सीजन में सुप्रिया पिलगांवकर सास की भूमिका निभाएंगी।

संबंधित खबरें

सचिन ने बताया कि अभी हमने इस शो पर काम करना शुरू किया है। शो के बारे में सब कुछ बताना अभी बहुत मुश्किल है। एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगांवकर का कहना है कि मैं इस को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। लंबे समय बाद मैं टीवी पर कम बैक कर रही हूं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए सबसे ज्यादा मुश्किल खुद को रीमा लागू के कैरेक्टर में ढालना है। उनके और मेरे बीच जबरदस्त बॉन्डिंग थी। हम दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री थी।

संबंधित खबरें

तू तू मैं मैं से टीवी पर वापसी कर रही हैं सुप्रिया

संबंधित खबरें
End Of Feed