Surbhi Chandna ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण आर शर्मा से की शादी, 10 साल से कर रहे थे एक-दूसरे को डेट

Surbhi Chadna-Karan r Sharma Wedding: सुरभि चंदना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण आर शर्मा से शादी कर ली है। एक्ट्रेस ने जयपुर पर ग्रैंड वेडिंग की। एक्ट्रेस की शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। कपल की शादी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में करण सुरभि का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं।

Surbhi Chandna-Karan R sharma (credit Pic: Instagram)

Surbhi Chadna-Karan r Sharma Wedding: सुरभि चंदना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण आर शर्मा से शादी कर ली हैं। एक्ट्रेस ने जयपुर के चोमू पैलेस होटल में शादी रचाई। सुरभि की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। एक्ट्रेस के दोस्त ने उनकी ब्राइडल एंट्री से लेकर फेरे तक तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। एक्ट्रेस की दोस्त और को स्टार मानसी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सुरभि मैंने प्यार किया था गाने पर ब्राइडल एंट्री लेते हुए नजर आ रही हैं। इसके बाद करण उनका हाथ पकड़कर उन्हें मंडप तक लेकर जाते हैं।

सुरभि ने रेड या पिंक नहीं बल्कि ग्रे कलर का लहंगा पहना है। एक्ट्रेस दुल्हन के जोड़े में बला की खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने मांग टीके के साथ अपने बालों को खुला रखा है। सुरभि के लहंगे का कलर काफी यूनिक था। करण भी ग्रे कलर की शरेवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे। कपल के सात फेरे का वीडियो तेजी से वायल हो रहा है।

End Of Feed