Surbhi Jyoti और Sumit Suri ने फिर टाल दी अपनी शादी, अब 2024 के इस महीने में ले सकते हैं फेरे
Surbhi Jyoti And Sumit Suri Again Postponed Their Wedding: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने अपनी एक्टिंग और अपने अंदाज से लाखों लोगों का दिले जीता है। एक्ट्रेस जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। लेकिन एक बार फिर से उनकी शादी आगे के लिए टाल दी गई।
सुरभि ज्योति और सुमित सुरी की शादी बढ़ी आगे
Surbhi Jyoti And Sumit Suri Again Postponed Their Wedding: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने 'कुबूल है' जैसे शो से लाखों-करोड़ों दिलों में अपनी जगह बनाई। उनकी एक्टिंग ने हर किसी के दिल पर छाप छोड़ी है। सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) अभी तक भले ही कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं, लेकिन उन्हें 'कुबूल है' की जोया के नाम से ही जाना जाता है। बता दें कि एक्ट्रेस इसी साल शादी के बंधन में बंधने वाली थीं। पहले उनकी शादी की तारीफ मार्च तय हुई, लेकिन बाद में उसे बढ़ाकर मॉनसून कर दिया गया। लेकिन अब खबर आ रही है कि सुरभि ज्योति की शादी एक बार फिर से टल चुकी है।
यह भी पढ़ें: TV इंडस्ट्री की पार्टियों की जान हैं ये हसीनाएं, दोस्तों संग जमकर मनाती हैं जश्न
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) और सुमित सुरी पहले मॉनसून के महीने में शादी करने वाले थे। लेकिन एक्ट्रेस की शादी एक बार फिर से टल गई। खबर के मुताबिक एक्ट्रेस सुमित सुरी के साथ 2024 के अंत तक शादी कर सकती हैं। सुरभि ज्योति से जुड़े सूत्र के मुताबिक, एक्ट्रेस ने होने वाले पति के साथ जयपुर, उदयपुर और जोधपुर जैसे शहरों की सैर की थी, जिससे वह अपनी शादी का वेन्यू तय कर सकें। लेकिन ये अभी तक फाइनलाइज नहीं हुआ।
सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) के करीबी सूत्र ने बताया कि एक्ट्रेस की शादी की तैयारियां अभी भी बाकी हैं, जिसकी वजह से शादी को आगे के लिए टाल दिया गया है। सुरभि ज्योति के बारे में बात करते हुए सूत्र ने कहा, "सुरभि की शादी का लहंगा तैयार नहीं है, लेकिन उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई। वह और सुमित हर चीज शांती से करना चाहते हैं और एक-एक कदम आगे बढ़ाना चाहते हैं। उन्हें शादी करने की कोई जल्दी नहीं है। वे अब नवंबर और दिसंबर का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि तारीख तय होना बाकी है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited