Surbhi Jyoti और Sumit Suri ने फिर टाल दी अपनी शादी, अब 2024 के इस महीने में ले सकते हैं फेरे

Surbhi Jyoti And Sumit Suri Again Postponed Their Wedding: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने अपनी एक्टिंग और अपने अंदाज से लाखों लोगों का दिले जीता है। एक्ट्रेस जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। लेकिन एक बार फिर से उनकी शादी आगे के लिए टाल दी गई।

सुरभि ज्योति और सुमित सुरी की शादी बढ़ी आगे

Surbhi Jyoti And Sumit Suri Again Postponed Their Wedding: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने 'कुबूल है' जैसे शो से लाखों-करोड़ों दिलों में अपनी जगह बनाई। उनकी एक्टिंग ने हर किसी के दिल पर छाप छोड़ी है। सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) अभी तक भले ही कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं, लेकिन उन्हें 'कुबूल है' की जोया के नाम से ही जाना जाता है। बता दें कि एक्ट्रेस इसी साल शादी के बंधन में बंधने वाली थीं। पहले उनकी शादी की तारीफ मार्च तय हुई, लेकिन बाद में उसे बढ़ाकर मॉनसून कर दिया गया। लेकिन अब खबर आ रही है कि सुरभि ज्योति की शादी एक बार फिर से टल चुकी है।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) और सुमित सुरी पहले मॉनसून के महीने में शादी करने वाले थे। लेकिन एक्ट्रेस की शादी एक बार फिर से टल गई। खबर के मुताबिक एक्ट्रेस सुमित सुरी के साथ 2024 के अंत तक शादी कर सकती हैं। सुरभि ज्योति से जुड़े सूत्र के मुताबिक, एक्ट्रेस ने होने वाले पति के साथ जयपुर, उदयपुर और जोधपुर जैसे शहरों की सैर की थी, जिससे वह अपनी शादी का वेन्यू तय कर सकें। लेकिन ये अभी तक फाइनलाइज नहीं हुआ।

End Of Feed