Sushant Singh Rajput की बर्थ एनिवर्सी पर Ekta Kapoor ने शेयर किया पोस्ट, दिखाईं पवित्र रिश्ता की खूबसूरत झलकियां

Ekta Kapoor Post for Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: डेली सोप क्वीन एकता कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सी पर पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने सीरियल पवित्र रिश्ता की कुछ खूबसूरत झलकियां दिखाई हैं।

Ekta Kapoor Post for Sushant Singh Rajput Birth Anniversary

Ekta Kapoor Post for Sushant Singh Rajput Birth Anniversary

Ekta Kapoor Post for Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुके थे सुशांत सिंह राजपूत को याद कर आज भी आंखें नम हो जाती हैं। फैंस हो या दोस्त हर किसी को सुशांत की कमी हल पल और दिन खटकती रहती है। आज सुशांत की 38वीं बर्थ एनिवर्सी है। ऐसे में आज के दिन सभी सुशांत को याद करते हुए नहीं थक रहे। इन्ही सभी के बीच सुशांत सिंह राजपूत की खास दोस्त एकता कपूर ने अपने दोस्त के लिए एक पोस्ट सजारे किया है। पोस्ट में सीरियल 'पवित्र रिश्ता' की कुछ खूबसूरत झलक दिखाकर यादें ताजा की हैं।

आज यानी 21 जनवरी को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का जन्म बिहार की राजधानी पटना में हुआ था। सुशांत सिर्फ 34 साल के साथ जब उन्होंने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली थी। सुशांत की मौत ने फैंस, परिवार और दोस्त ओ झकझोर कर रख दिया था। आज सुशांत की 38वीं बर्थ एनिवर्सी है और इस खास मौके पर डेली सोप क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने दिवगंत एक्टर को याद किया। एकता कपूर ने पोस्ट में सुशांत के डेब्यू सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से जुड़ी वीडियो शेयर कि जिसमें मानव और अर्चना की शादी वाला सीन दिखाई दे रहा है।

टीवी शो प्रोड्यूसर ने अपने पोस्ट में लिखा कि पुरानी यादें और भावनाएं लहरों के रूप में आती हैं और शायद आज एक ऐसा ही दिन है... जन्मदिन मुबारक हो, आप जहां भी हो चमकें, मुस्कुराएं, याद रखें कि आप हमेशा मेरे प्रिय हैं! एकता का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख फैंस काफी ज्यादा इमोशनल होते हुए नजर आए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited