Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: छोटे भाई को याद कर भर आया बहन श्वेता दिल, पोस्ट शेयर कर बताया 'लेजेंड'

Sushant singh Rajput Sister Shweta Singh Kirti Post On His Birth Anniversary: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक पहुंचने वाले सुशांत सिंह राजपूत की आज बर्थ एनिवर्सरी है। इस खास मौके पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने पोस्ट शेयर कर उन्हें याद किया है। श्वेता सिंह कीर्ति ने पोस्ट में सुशांत को 'लेजेंड' बताया।

श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए शेयर की पोस्ट

Sushant singh Rajput Sister Shweta Singh Kirti Post On His Birth Anniversary: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक पहुंचने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता था। सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से गुजरे हुए 5 साल होने वाले हैं, लेकिन आज भी वह अपने फैंस के दिलों-दिमाग में बसे हुए हैं। सुशांत सिंह राजपूत की आज बर्थ एनिवर्सरी है, ऐसे में फैंस उन्हें खूब याद कर रहे हैं। इस खास मौके पर एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। उन्होंने लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर एक्टर को 'लेजेंड' बताया। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर श्वेता सिंह कीर्ति की पोस्ट देखते ही देखते चर्चा में आ गई है।

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बर्थ एनिवर्सरी पर श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने अपने भाई का वीडियो शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "द स्टार, द ड्रीमर और द लेजेंड। भाई तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां। तुम्हारी रोशनी लाखों दिलों में चमक रही है। तुम केवल एक एक्टर ही नहीं बल्कि एक विचारक और एक ऐसी सोल थे जो उत्साह और प्यार से भरी हुई थी। तुमने कई सपने देखे, जिसे पूरे करने की तुमने कोशिश भी की। तुमने हम सबको हदें पार करना सिखाया, सवाल करना और प्यार करना सिखाया।"

End Of Feed