Sushant Singh Rajput की पुण्यतिथी पर बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रखवाई प्रार्थना सभा, तस्वीर के आगे हाथ जोड़े आईं नजर

Sushant Singh Rajput Death Anniversary: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की चौथी पुण्यतिथि है। आज सभी उनको चाहने वाले याद करके एक बार फिर भावुक हो उठे हैं। जहां सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने दिवंगत अभिनेता की पुण्यतिथि पर एक नोट लिखा, वहीं उन्होंने एक प्रार्थना सभा भी रखवाई।

Sushant Singh Rajput Death Anniversary
Sushant Singh Rajput Death Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक थे। 2020 में उनकी अचानक मृत्यु ने सभी को सदमें में डाल दिया था। बता दें कि आज, 14 जून 2024 को दिवंगत अभिनेता की चौथी पुण्यतिथि है। आज सभी उनको चाहने वाले याद करके एक बार फिर भावुक हो उठे हैं। भले ही आज सुशांत हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वह हमारे दिलों में बसे हुए हैं। जहां सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने दिवंगत अभिनेता की पुण्यतिथि पर एक नोट लिखा, वहीं उन्होंने एक प्रार्थना सभा भी रखवाई। आइए टाइम्स की इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने दिवंगत अभिनेता की पुण्यतिथि एक प्रार्थना सभा रखी। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। श्वेता सिंह ने अपने भाई सुशांत की आत्मा की शांति के लिए पूजा-अर्चना भी की। इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर एसएसआर का एक अनदेखा वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी बहनों के साथ समय बिताते नजर आ रहे थे। कैप्शन में उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखा और अपने भाई के लिए न्याय की गुहार लगाई। श्वेता ने अधिकारियों से 14 जून, 2020 को जो कुछ हुआ, उसकी जांच करने की “याचना” की और साझा किया कि अब उन्हें हार मानने का मन कर रहा है।
अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा आपको हमें छोड़े हुए 4 साल हो गए हैं और हम अभी भी नहीं जानते कि 14 जून, 2020 को क्या हुआ था। आपकी मौत एक रहस्य बनी हुई है। मैं असहाय महसूस करती हूं और सच्चाई के लिए अनगिनत बार अधिकारियों से गुहार लगा चुकी हूं। मैं अपना धैर्य खो रही हूं और हार मानने का मन कर रहा है। लेकिन आज, एक आखिरी बार, मैं उन सभी से पूछना चाहती हूं जो इस मामले में मदद कर सकते हैं कि अपने दिल पर हाथ रखें और खुद से पूछें: क्या हमें यह जानने का हक नहीं है कि हमारे भाई सुशांत के साथ क्या हुआ था? यह एक राजनीतिक एजेंडा क्यों बन गया है? कृपया, मैं अनुरोध और विनती कर रही हूँ - एक परिवार के रूप में आगे बढ़ने में हमारी मदद करें।
End Of Feed