Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah स्टार Jennifer Mistry ने दिया Bigg Boss में शामिल होने के इशारा, बोली 'मेरे पास ऑफर...'
Jennifer Mistry on doing Bigg Boss: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) स्टार जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अगर उनके पास बिग बॉस का ऑफर आता है तो वो इसके बारे में जरूर सोचेंगी। हालांकि अभी तक उनके मन में सलमान खान (Salman Khan) के शो में जाने का विचार नहीं है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Jennifer Mistry on doing Bigg Boss: तारक मेहता का उल्टा चश्मा स्टार जेनिफर मिस्त्री पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में हैं। उन्होंने अपने शो के निर्माता असित मोदी पर सेक्सुअल हैरसमेंट के आरोप मढ़े हैं और बताया है कि असित मोदी ने सेट पर उनके साथ कैसे बदतमीजी की और लोगों के सामने उन्हें बेइज्जत करने की कोशिश की। जेनिफर मिस्त्री के खुलासे के बाद तारक मेहता का उल्चा चश्मा के बाकी कलाकार भी खुलकर सामने आए हैं और असित मोदी की सच्चाई दुनिया को बताई है। जेनिफर मिस्त्री ने जो खुलासे किए हैं, उनकी वजह से उनका नाम सलमान खान के शो बिग बॉस से भी जुड़ रहा है। बताया जा रहा है कि जेनिफर मिस्त्री बिग बॉस में शामिल हो सकती हैं। मीडिया में छा रही खबरों पर जेनिफर मिस्त्री ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है।संबंधित खबरें
Jennifer Mistry ने बताया Bigg Boss में शामिल होने का सच
जेनिफर मिस्त्री ने टेली चक्कर से बात करते हुए कहा है कि अभी तक उन्होंने किसी रिएलिटी शो में शामिल होने के बारे में नहीं सोचा है। अगर उनके बाद बिग बॉस का ऑफर आएगा तो वो इसके बारे में विचार जरूर करेंगी। जेनिफर मिस्त्री के अनुसार, 'मैं अपना फ्यूचर प्लान नहीं करती हूं। पिछले 15 सालों से मैं अपना हॉलीडे प्लान नहीं कर पायी हूं तो फ्यूचर क्या ही प्लान करूंगी। मैं बहुत ही होमली पर्सन हूं और मैंने जो खुलासे किए वो पब्लिसिटी के लिए नहीं थे। मैं तो बिग बॉस में जाने के बारे में सोच भी नहीं सकती हूं। बिग बॉस में तो 3-4 महीनों के लिए रहना पड़ता है मैं तो अपने परिवार के बिना एक हफ्ता नहीं रह सकती हूं।'संबंधित खबरें
Bigg Boss का ऑफर आया तो सोचेंगी Jennifer Mistry
जेनिफर मिस्त्री ने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा है कि अगर उन्हें बिग बॉस का ऑफर आता है वो इसके बारे में जरूर सोचेंगी। हालांकि अभी तक उन्होंने इसके बारे में कोई प्लान नहीं बनाया है। वैसे आप जेनिफर को बिग बॉस में देखना चाहते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited