Taarak Mehta की रीता रिपोर्टर की Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin नई एंट्री, निभाएंगी बड़ा रोल

TMKOC Actress Priya Ahuja Rajda Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Entry: गुम है किसी के प्यार में टीवी सीरियल के जरिए चार साल के अंतराल के बाद प्रिया आहूजा पूरी तरह से डेली शोज में वापसी करने को तैयार हैं। अभिनेत्री इस बहुचर्चित शो का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं। वह मैडी का किरदार निभाती नजर आएंगी ।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Entry

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Entry

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Entry After Harshad Arora: गुम है किसी के प्यार में टीवी सीरियल में काफी उथल-पुथल मची हुई है। कम वक्त में आयशा सिंह और नील भट्ट स्टारर स्टार प्लस के इस टीवी ड्रामा ने साल 2020 में अपने प्रीमियर के बाद से बड़ी संख्या में सफलता पाई है। स्टार जलसा के लोकप्रिय बंगाली शो कुसुम डोला का आधिकारिक रीमेक, गुम है किसी के प्यार में को हिंदी में भी जबरदस्त प्यार मिल रहा है। हाल ही में सीरियल में बेइंतहा के टीवी स्टार हर्षद अरोड़ा की नई एंट्री हुई है जो कि सीरियल में डॉ. सत्या के रूप में नजर आ रहे हैं। जैसा कि पहले बताया गया था, हर्षद ने सीरियल में सई के अपोजिट नए हीरो के रूप में एंट्री की है। अब कहानी में एक और नई एंट्री होने वाली है।

डॉ. सत्या की बहन की लेगी नई एंट्री

गुम है किसी के प्यार में टीवी सीरियल में अब दर्शकों इंट्रेस्ट बढ़ाने के लिए मेकर्स ने एक और नई एंट्री प्लान की है। चर्चाएं हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री प्रिया आहूजा राजदा उर्फ रीता रिपोर्टर अब शो में नई एंट्री कर रही हैं। उनको शो में हर्षद अरोड़ा उर्फ डॉ. सत्या की बहन के रूप में देखा जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रिया आहूजा राजदा ने लगभग अपनी एंट्री पक्की कर ली है।

जी हां, आपने उसे सही पढ़ा है! गुम है किसी के प्यार में के जरिए चार साल के अंतराल के बाद प्रिया पूरी तरह से डेली शोज में वापसी करने को तैयार हैं। अभिनेत्री इस बहुचर्चित शो का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं। वह मैडी का किरदार निभाती नजर आएंगी जो एक लावणी डांसर है।

प्रिया ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, 'मैं सत्या (हर्षद अरोड़ा) की बहन की भूमिका निभा रही हूं। मैं इस किरदार को निभाने के लिए बेहद उत्साहित हूं। वह एक लावणी डांसर है और पूरा परिवार लावणी डांसर का है। मैं इसके बाद एक डेली सोप में वापस आ गई हूं। 4 साल के बाद मैं शो में वापसी करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं इतने बड़े शो का हिस्सा बनने से बेहतर कुछ और मांग सकती थी। सेट पर मेरे आसपास के लोग बहुत विनम्र हैं और मैं बहुत खुश और आभारी हूं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited