Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में अब कभी नहीं होगी 'दया बेन' की वापसी, सुना रह जाएगा पूरा गोकुलधाम

Disha Vakani Quits TMKOC Permanently: शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी ने अब यह कन्फर्म कर दिया है कि कहानी में दयाबेन नजर नहीं आने वाली हैं। जी हां, दयाबेन उर्फ दिशा वकानी अब शो में काभी भी वापसी नहीं करेंगी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर।

Disha Vakani Quits TMKOC Permanently

Disha Vakani Quits TMKOC Permanently

Disha Vakani Quits TMKOC Permanently: दिलीप जोशी स्टारर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अक्सर विवादों में बना रहता है। कभी स्टार कास्ट की मेकर्स संग लड़ाई तो कभी घटती टीआरपी हमेशा ही शो को सुर्खियों में रखता है। शो की जान दयाबेन काफी लंबे समय से स्क्रीन्स और कहानी से गायब नजर चल रही हैं। सब फैंस आस लगाए बैठे थे कि शायद दयाबेन वापिस आ जाए लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं होने वाला। खुद शो के मेकर्स ने इस खबर को कन्फर्म करते हुए बताया कि टीवी एक्ट्रेस दिशा वकानी अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापसी नहीं करेंगी।

शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के प्रोड्यूसर असित मोदी ने एक इंटरव्यू के दौरान दिशा वकानी की वापसी पर बातचीत की थी। असित ने बताया कि ''दयाबेन को वापस लाना बहुत जरूरी है क्योंकि मैं भी उन्हें मिस करता हूं। कभी कभी हालत ऐसे हो जाते हैं कि वापसी में देरी होते हुए समय नहीं लगता। काभी 2024 में चुनाव, आईपीएल, मुंबई की बारिश और तमाम कारण के चलते समय देरी हो गई। मैं अब भी कोशिश करूंगा कि दयाबेन की शो में वापसी हो लेकिन एक्ट्रेस पर्सनल लाइफ में व्यस्त होने के कारण स्क्रीन पर नहीं लौटेंगी।''

असित मोदी (Asit Modi) ने बातों-बातों में यह तक कह दिया कि अगर उनकी वापसी नहीं होगी तो कहानी के लिए नई दयाबेन लानी पड़ेगी। हालांकि अब भी असित मोदी आस लगाए बैठे हैं कि भगवान कुछ चमत्कार कर दें और दिशा को वापिस शो में भेजे। बता दें साल 2017 में बेटी को जन्म देने के बाद दिशा वकानी (Disha Vakani) ने शो से ब्रेक लिया था। पलके बिछाए फैंस ने उनका 7 साल तक इंतजार किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited