'फालतू का एटीट्यूड अच्छा नहीं...'- जब बबीता जी की इस हरकत पर बिफर पड़े TMKOC के दिलीप जोशी, सरेआम लगाई थी फटकार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dilip Joshi Once Angry with Munmum Dutta: टीवी के धमाकेदार शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में भले ही जेठालाल बबीता जी पर जान छिड़कते हैं। लेकिन असल जिंदगी में एक बार दिलीप जोशी बुरी तरह मुनमुन दत्ता पर भड़क गए थे और उन्होंने सेट पर एक्ट्रेस को खरी-खोटी भी सुनाई थी।

जब मुनमुन दत्ता पर बिफर पड़े थे दिलीप जोशी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Dilip Joshi Once Angry with Munmum Dutta: टीवी के धमाकेदार शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। दिलीप जोशी स्टारर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी पर सबसे लंबे वक्त तक चलने वाला सीरियल बन चुका है। शो के किरदार और कहानी तो मानो दर्शकों के दिमाग में घर कर गए हैं। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अक्सर जेठालाल को बबीताजी पर दिल हारते देखा जाता है। सालों से जेठालाल के मन में बबीता जी बसी हुई हैं। लेकिन असल जिंदगी में बबीता जी और जेठालाल की लड़ाई तक हो चुकी है। दरअसल, मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) के सेट पर 2017 में दिलीप जोशी (Dilip Joshi), मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) पर बिफर पड़े थे।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप जोशी (Dilip Joshi) के कुछ दोस्त मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) के सेट पर आए थे। उन्होंने दिलीप जोशी के सामने मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) से मिलने और उनके साथ फोटो क्लिक कराने की इच्छा जाहिर की थी। ऐसे में दिलीप जोशी ने भी मुनमुन दत्ता से दरख्वास्त की थी कि वह उनके दोस्तों के साथ फोटो क्लिक करा लें। लेकिन मुनमुन दत्ता ने दिलीप जोशी की बातों को ज्यादा भाव नहीं दिया। उन्होंने कथित तौर पर दिलीप जोशी की बात मानने से इंकार कर दी, जिससे एक्टर को काफी निराशा हुई।

End Of Feed