TMKOC: शैलेश लोढ़ा के बाद मालव राजदा ने छोड़ा तारक मेहता, 14 साल बाद डायरेक्टर ने बताई शो छोड़ने की वजह
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : तारक मेहता के फैंस को बहुत बड़ा झटका लगने वाला है। शैलेश लोढ़ा के बाद मालवा राजदा ने इस शो को अलविदा कह दिया है। इस शो को मालव राजदा पिछले 14 सालों से डायरेक्ट कर रहे हैं।
tmkoc (credit pic: instagram)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : सोनी टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) पिछले 14 सालों से दर्शकों को एंटरटने कर रहा है। तारक मेहता की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। शो के हर किरदार की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है। तारक मेहता के फैंस के लिए बुरी खबर है। शो के डायरेक्टर मालव राजदा ने शो छोड़ दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक मालव राजदा (Malav Rajda) ने 15 दिसंबर तक का एपिसोड रिकॉर्ड किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, किएटिव को लेकर राजदा और प्रोडक्शन हाउस के बीच में कुछ नाराजगी थी, जिसकी वजह से उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया। हालांकि जब राजदा से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया।
राजदा ने कहा, अगर आप अच्छा काम करना चाहते हैं तो अक्सर क्रिएटिव टीम के साथ अनबन हो जाती है। मुझे प्रोडक्शन हाउस से कोई दिक्कत नहीं है। मैं इस शो और असित भाई का शुक्रिया कहना चाहूंगा, जिनकी वजह से मुझे इस शो से जुड़ने का मौका मिला।
डायरेक्टर ने बताई शो छोड़ने की वजह
शो को छोड़ने के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा, 'अगर आप 14 साल तक किसी शो को करते हैं तो आप उस कंफर्ट जोन में आ जाते हैं। मैं क्रिएटिविटी के रूप में खुद को आगे बढ़ते हुए देखना चाहता हूं और मुझे लगता है कि ये बेस्ट मूव है खुद को चैलेंज करने के लिए। उन्होंने आगे कहा कि इस शो से मुझे नाम और पैसा ही नहीं मिला बल्कि अपनी लाइफ पार्टनर भी मिली'।
राजदा से पहले नेहा मेहता, राज अनादकट और शैलेश लोढ़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजदा की पत्नी प्रिया भी ये शो छोड़ सकती हैं। असित मोदी ने आईटीए अवॉर्ड में फैंस का शुक्रिया अदा किया था। ये शो साल 2008 में ऑनएयर हुआ था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited