TMKOC: शैलेश लोढ़ा के बाद मालव राजदा ने छोड़ा तारक मेहता, 14 साल बाद डायरेक्टर ने बताई शो छोड़ने की वजह

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : तारक मेहता के फैंस को बहुत बड़ा झटका लगने वाला है। शैलेश लोढ़ा के बाद मालवा राजदा ने इस शो को अलविदा कह दिया है। इस शो को मालव राजदा पिछले 14 सालों से डायरेक्ट कर रहे हैं।

tmkoc (credit pic: instagram)

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : सोनी टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) पिछले 14 सालों से दर्शकों को एंटरटने कर रहा है। तारक मेहता की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। शो के हर किरदार की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है। तारक मेहता के फैंस के लिए बुरी खबर है। शो के डायरेक्टर मालव राजदा ने शो छोड़ दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक मालव राजदा (Malav Rajda) ने 15 दिसंबर तक का एपिसोड रिकॉर्ड किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, किएटिव को लेकर राजदा और प्रोडक्शन हाउस के बीच में कुछ नाराजगी थी, जिसकी वजह से उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया। हालांकि जब राजदा से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया।

राजदा ने कहा, अगर आप अच्छा काम करना चाहते हैं तो अक्सर क्रिएटिव टीम के साथ अनबन हो जाती है। मुझे प्रोडक्शन हाउस से कोई दिक्कत नहीं है। मैं इस शो और असित भाई का शुक्रिया कहना चाहूंगा, जिनकी वजह से मुझे इस शो से जुड़ने का मौका मिला।

डायरेक्टर ने बताई शो छोड़ने की वजह

End Of Feed