TMKOC फेम Gurcharan Singh को आर्थिक तंगी ने किया बेबस? लापता होने से पहले किया था ये काम

Gurcharan Singh Missing Update: कई दिनों से लापता चल रहे तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर गुरचरण सिंह लापता है। ऐसे उनके इस गुमशुदगी मामले में पुलिस को एक बड़ा अपडेट मिला है, जिससे उनके लापता होने की वजह सामने आई है।

Gurcharan Singh Missing Update

Gurcharan Singh Missing Update

Gurcharan Singh Missing Update: सोनी टीवी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा चुके टीवी एक्टर गुरचरण सिंह इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। इस अप्रैल के 22 तारीख से एक्टर लापता है और उनकी तलाश में पुलिस छानबीन कर रही है। उनके पिता जी ने गुमशुदा होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई, ऐसे में जैसे ही यह खबर बाहर निकली एक्टर के फैंस चिंता में आ गए। हाल ही में उनके लापता होने की वजह सामने आई है साथ ही उन्होंने गायब होने से पहले एक पैसे की ट्रैन्सैक्जश्न भी की थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरचरण सिंह (Gurcharan Singh) शो छोड़ने के बाद आर्थिक तंगी की झेल रहे थे और लापता होने से पहले उन्होंने दिल्ली के पालम में ट्रांजैक्शन किया। एक्टर एटीएम से 7 हजार निकाले थे जो उनके घर से कुछ ही दूरी पर है। इसी के साथ अब कहा जा रहा है की पैसे की तंगी के कारण वह घर छोड़कर भाग गए। साथ ही बताया जा रहा है की वह जल्द ही शादी करने वाले थे। हालांकि उनको आखरी बार दिल्ली के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया था, जिसमें वह एक बैग को उठाकर सड़क पर घूमते हुए दिखे।

पुलिस अभी भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) एक्टर की तलाश में टीम जुटा कर ढूँढने में लगी हुई है। इसी के साथ साल 2020 में एक्टर पिता के ऑपरेशन की वजह से शो को अलविदा कहा था। उनको इस शो से घर-घर पहचान तो मिली साथ ही लोगों के दिलों में भी अपनी एक्टिंग से जगह बनाई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited