TMKOC: शूटिंग के दौरान भयंकर रूप से चोटिल हुए Ex-टप्पू, एक्शन सीन के चक्कर में फूटने से बची आंख
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Raj Anadkat Injured During Shooting: टीवी के चर्चित सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से सबका दिल जीतने वाले एक्टर राज अनादकट के साथ शूटिंग के सेट पर हादसा हो गया है। एक्शन सीन शूट करने के चक्कर में राज अनादकट की आंख के पास चोट लग गई है।

राज अनादकट के चेहरे पर लगी चोट
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Raj Anadkat Injured During Shooting: टीवी के चर्चित शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का टप्पू बनकर सुर्खियां बटोरने वाले राज अनादकट इन दिनों 'युनाइटेड स्टेट्स ऑफ गुजरात' में नजर आ रहे हैं। राज अनादकट इस शो में सना शेख के साथ मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं, जिसमें उन्हें खूब पसंद भी किया जाता है। लेकिन हाल ही में एक्शन सीन की शूटिंग करते वक्त राज अनादकट के साथ हादसा हो गया। शूटिंग के बीच ही राज अनादकट (Raj Anadkat) की आंख के पास चोट लग गई। इससे जुड़ी उनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देख कहा जा सकता है कि राज अनादकट की आंख बाल-बाल बची है।
यह भी पढ़ें: TMKOC के इस एक्टर ने दो बार ठुकराया था Bigg Boss का ऑफर, अब लेना चाहता है शो में हिस्सा
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम राज अनादकट (Raj Anadkat) ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर की थीं, जो कि उनकी शूटिंग से जुड़ी थी। उनकी ये पोस्ट 'युनाइटेड स्टेट ऑफ गुजरात' की शूटिंग से जुड़ी है, जिसमें वह एक्शन सीन शूट करते हुए दिखाई दिये। लेकिन फैंस की नजर राज अनादकट की पहली तस्वीर पर पड़ी, जिसमें उनकी आंखों के पास सूजन नजर आई। इस फोटो को देखते ही लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि राज अनादकट को शूटिंग के दौरान चोट लगी है। राज अनादकट की फोटो देख लोगों ने चिंता जताना शुरू कर दिया।
राज अनादकट (Raj Anadkat) की आंखों के पास सूजन देखकर जहां फैंस ने चिंता जाहिर की तो वहीं कुछ यूजर्स चुटकी लेते दिखाई दिये। एक यूजर ने लिखा, "लगता है जेठालाल ने मारा है।" दूसरे यूजर ने लिखा, "यार ये कैसी हालत कर ली है।" तीसरे यूजर ने लिखा, "भाई पहली तस्वीर में भिड़े ने मारा है क्या।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

Hera Pheri 3: अक्षय कुमार और परेश रावल के झगड़े से डायरेक्टर प्रियदर्शन ने झाड़ा पल्ला, कहा 'मैं किसी को नहीं...'

सलमान खान की मुन्नी बनेगी अखंड 2 में 'जननी', हर्षाली मल्होत्रा करने जा रही है साउथ में डेब्यू

नितेश तिवारी की रामायण के राम ने लक्ष्मण को खिलाया केक, फर्स्ट लुक से पहले वायरल हो रही वीडियो

8 साल बड़े एक्टर संग फिर रोमांस करेंगी सुंबुल तौकीर खान, जानिए शो से जुड़ी सारी अपडेटस यहां

Anupamaa Promo: चॉल की औरतों के साथ मैदान में उतरेगी अनुपमा, डांस मुकाबले में चटाएगी राही को हार की धूल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited