'Taarak Mehta' की हुई दूसरी शादी, Sachin Shroff ने चांदनी को बनाया हमसफर, देखें Photos
sachin shroff and chandni wedding photos: 25 फरवरी को सचिन श्रॉफ दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं। न्यूली मैरिड कपल को बधाई देने के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा की और गुम है किसी के प्यार में की स्टारकास्ट पहुंची। यहां देखें सचिन की पत्नी चांदनी की फोटोज।
sachin shroff wedding photos
Sachin Shroff and Chandni got married on Saturday: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff Marriage) ने शादी कर ली है। 25 फरवरी को सचिन दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं। सचिन श्रॉफ ने चांदनी के साथ सात फेरे लिए हैं। अब कपल की वेडिंग तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसने दोनों एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। गोल्डन ब्लू कलर के लहंगे में सचिन की पत्नी चांदनी बेहद खूबसूरत दिखाई दीं। चांदनी के लुक को मैच करते हुए सचिन ने हैवी एंब्रॉयडरी वाली ऑरेंज कलर की शेरवानी पहनी थी। इस लुक में दूल्हा-दुल्हन एकसाथ बेहद खूबसूरत लग रहे थे।
न्यूली मैरिड कपल को बधाई देने के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा की और गुम है किसी के प्यार में की स्टारकास्ट पहुंची। क्योंकि सचिन दोनों की टीवी शोज का अहम हिस्सा रहे हैं। शादी में सुनैना फौजदार, मुनमुन दत्ता, दिलीप जोशी, जेनिफर मिस्त्री, अंबिका रंजनकर, पलक सिंधवानी, कुश शाह, तन्वी ठक्कर, यश पंडित, स्नेहा भावसार, किशोर शहाणे, शीतल मौलिक और नीतीश भलूनी सहित कई सेलेब्स पहुंचे। इससे पहले सचिन और चांदनी की कॉकटेल पार्टी की फोटोज भी सामने आई थीं, जिसमें आइवरी गाउन में चांदनी और ब्लैक सूट-बूट में सचिन काफी हैंडसम लग रहे थे।
जूही परमार से की थी पहली शादी
आपको बता दें कि सचिन ने पहली शादी एक्ट्रेस जूही परमार से की थी। 2013 में कपल के घर बेटी का जन्म हुआ। इस दौरान कई बार दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आईं। हालांकि, इस दौरान कपल इन खबरों से इनकार करता रहा। शादी के 9 साल बाद 2018 में जूही-सचिन ने तलाक का फैसला लिया। इसकी साथ दोनों के रास्ते हमेशा के लिए अलग हो गए। कपल की दस साल की बेटी, जिसकी कस्टडी जूही के पास है और सचिन कभी-कभी उससे मिलने जाते रहते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited