TMKOC: क्या 'तारक मेहता' के सेट पर सिंपल कौल संग हुआ कास्टिंग काउच? एक्ट्रेस ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: एक्ट्रेस सिंपल कौल ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गुलाबो का रोल प्ले किया था। एक्ट्रेस कई हिट टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में शो पर अपने अनुभव को शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि सेट पर कैसा माहौल होता था।

Simple Kaul (credit Pic: Instagram)

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कुछ समय से गलत कारणों की वजह से चर्चा में रहा है। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाला उर्फ रोशन सोढ़ी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस ने असित मोदी के साथ- साथ ऑपरेशन हेड सोहिल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज पर भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एफआईआर करवाई थी। पिछले एक साल से ये केस कोर्ट में चल रहा था। जेनिफर ने असित के खिलाफ कोर्ट केस जीत लिया है। कोर्ट ने असित को उनके बकाया पैसे देने का आदेश दिया है। उन्हें करीब 25 से 30 लाख देने होंगे। इसके अलावा उत्पीड़न के लिए उन्हें 5 लाख देने होंगे। जेनिफर इस सजा से बिल्कुल खुश नहीं है।

जेनिफर की कंट्रोवर्सी पर एक्ट्रेस सिंपल कौल ने अपनी राय रखी है। सिंपल ने तारक मेहता में गुलाबो का रोल किया था। उनके रोल को लोगों ने खूब पसंद किया था। एक्ट्रेस से पूछा गया कि आपने भी तारक मेहता के लोगों के साथ काम किया है। क्या आपके साथ भी कभी किसी तरह का उत्पीड़न हुआ है।

सिंपल ने तारक मेहता में निभाया था गुलाबो का रोल

एक्ट्रेस ने कहा, उन्हें सेट पर कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ। उन्होंने ये शो बहुत पहले किया था। मैंने सबके साथ अच्छे यादें बनाईं। मेरा पास इतना टाइम नहीं होता था कि मैं किसी से बात कर सकूं। एक्ट्रेस ने कहा, सभी ने मुझे वहां पर प्यार और इज्जत दी। मेरे एक्सपीरियस अच्छा रहा था। मैं उस शो में दो महीने के लिए आई थी। मेरा अच्छा अनुभव रहा। मैंने वहां पर कोई दोस्त नहीं बनाया। एक्ट्रेस इसके अलावा शरारत, जीनी और जीजू, बा बहू और बेबी, सास बिना ससुराल समेत कई शोज में नजर आ चुकी हैं।

End Of Feed