TMKOC के कलाकारों को 'गिरगिट' कह गए मालव राजदा! असित मोदी संग बॉन्डिंग पर दिया ऐसा रिएक्शन

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इन दिनों असित मोदी के कारण काफी सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं हाल ही में शो के पूर्व डायरेक्टर मालव राजदा ने शो के कलाकारों की तुलना 'गिरगिट' से की। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की कास्ट की पोल भी खोली।

TMKOC के कलाकारों को 'गिरगिट' कह गए मालव राजदा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का धमाकेदार शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो ने दर्शकों पर ऐसी छाप छोड़ी है कि वे आज भी इसका एक भी एपिसोड नहीं छोड़ते हैं। लेकिन इन सबसे इतर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है। वहीं हाल ही में शो के पूर्व निर्देशक मालव राजदा ने इसके कलाकारों की तुलना 'गिरगिट' से की। उन्होंने सोशल मीडिया पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कलाकारों के सिलसिले में कई खुलासे किये।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: बुखार में तड़प रहा है भारती सिंह का बेटा, लाडले को तकलीफ में देख छलका कॉमेडियन का दर्द

संबंधित खबरें

दरअसल, मालव राजदा (Malav Rajda) ने इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनिथिंग' सेशन शुरू किया, जिसमें फैंस ने उनसे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के सिलसिले में कई सवाल किये। एक यूजर ने मालव राजदा से पूछा कि सेट पर किन कलाकारों के साथ उनकी बॉन्डिंग अभी भी अच्छी है। इसपर मालव राजदा ने कुश शाह, पलक सिंधवानी, अमित भट्ट, अजहर शेख और अंबिका रंजंकर का नाम लिया। हालांकि उन्होंने 'गिरगिट' का स्टीकर शेयर करते हुए लिखा, "एहसास हुआ कि कुछ लोग गिरगिट हैं।"

संबंधित खबरें
End Of Feed