TMKOC फेम Gurcharan Singh को मिली अस्पताल से छुट्टी, लाखों-करोड़ों रुपए के कर्जे में डूबे हुए हैं एक्टर

TMKOC Gurucharan Singh gets Discharge From Hospital: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम गुरचरण सिंह ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया। फैंस को अपडेट देते हुए एक्टर ने बताया कि उन्हे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है लेकिन उनके सिर पर लाखों-करोड़ों रुपए का खर्चा है।

TMKOC Gurucharan Singh

TMKOC Gurucharan Singh gets Discharge From Hospital: दिलीप जोशी स्टारर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुए गुरचरण सिंह कई समय से सुर्खियों में है। कुछ समय पहले कमजोरी आने के कारण एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक्टर ने फैंस को अपनी मृत्यु का दिन तक बता दिया था जिसके चलते सब काफी परेशान थे। अब हाल ही में गुरचरण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर हेल्थ अपडेट दी और साथ ही यह भी बताया कि वो कैसे उन पर लाखों-करोड़ों का कर्जा है।

गुरचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने वीडियो में कहा कि 'दोस्तों मैं घर पर हूं। ठीक हूं और वाहे गुरुजी की कृपा से, अब ठीक हूं। दोस्तों बस अब, इच्छा यही है कि फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो जाऊं, पहले भी मैंने सभी को यह कहा था कि दिल से काम करना चाहता हूं, मेहनत करना चाहता हूं, कृत्य कमाइयाँ करना चाहता हूं, आप सबके समर्थन से ही ये संभव हो पाएगा। मैं दिल से काम करना चाहता हूँ।' इस दौरान फैंस ने नोटिस किया कि गुरचरण काफी ज्यादा कमजोर दिखाई दे रहे हैं।

एक्टर ने अपनी आर्थिक स्तिथि के बारें में बात की फैंस को बताया कि 'हालात ऐसे हैं कि, आर्थिक रूप से तो आप सब समझते हैं। सर पर बहुत से कर्ज़े हैं जो सारे उतारना हैं, वाहे गुरुजी की कृपा से सब होगा। आप सबकी प्रार्थना, दुआओं से। आपको सबका ही समर्थन चाहिए।' गुरचरण की हालत देख फैंस काफी ज्यादा दुखी हैं। बता दें एक्टर ने शो को अपने पिता की खराब तबीयत के कारण छोड़ा था।

End Of Feed