TMKOC फेम Gurucharan Singh की मुश्किल घड़ी में मसीहा बना ये बॉलीवुड सिंगर, डिप्रेशन से जूझ रहे एक्टर का थामा हाथ
TMKOC Gurucharan Singh Gets Support: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम गुरुचरण सिंह की हालत इन दिनों काफी बुरी चल रही है। ऐसे में मसीहा बन एक्टर को इस बॉलीवुड सिंगर का सपोर्ट मिला है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उस बॉलीवुड सिंगर का नाम जो अब गुरुचरण को सपोर्ट करने वाले हैं।

TMKOC Gurucharan Singh Gets Support
TMKOC Gurucharan Singh Gets Support: टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर गुरुचरण सिंह इन दिनों अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ समय पहले गुरुचरण ने खाना-पानी त्याग दिया था, ऐसे में उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डिस्चार्ज होते ही एक्टर ने बताया कि उनके उपर लाखों-करोड़ों रुपए का कर्ज है। इसी के साथ एक्टर डिप्रेशन से भी गुजर रहे हैं। हालांकि अब फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के इस मशहूर गायक ने एक्टर को मदद का हाथ दिया है। ये खुशखबरी खुद गुरुचरण सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर कर दी है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए वीडियो।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुए गुरुचरण सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर की। क्लिप में गुरुचरण सिंह के साथ बॉलीवुड गायक मिका सिंह नजर आए। इस दौरान एक्टर ने सिंगर के लिए तरीफ़ों के पुल बांधते हुए उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद किया। खुद मिका सिंह भी कैमरे के सामने आकार गुरुचरण को सपोर्ट करते हुए नजर आए। वीडियो में गुरुचरण के चेहरे पर खुशी देखि जा सकती थी क्यूंकी उन्हे अब मिका सिंह (Mika Singh) का सपोर्ट मिला है।
वीडियो शेयर करते हुए गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने कैप्शन में लिखा कि 'हर चीज के लिए धन्यवाद मिका पाहाजी। आप बहुत जमीन से जुड़े, विनम्र, मददगार, देखभाल करने वाले इंसान हैं। दोस्तो ये मेरे अलावा उनके साथ भी हैं जो बोलते हैं कि मिका पाहाजी दिल के बहुत अच्छे हैं। वाहेगुरु जी हमेशा आशीर्वाद देते हैं। धन्यवाद मिका पाहाजी।' ऐसे में मिका सिंह का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आया। वीडियो को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि शायद मिका सिंह गुरुचरण की मुश्किलों को थोड़ा आसान कर देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

Fact Check: बिग बॉस के सेट से सलमान-कियारा का किसिंग वीडियो हुआ वायरल !! सच जानकार पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Throwback: इश्क की परवानगी में इस हैंडसम हंक को दुनिया बना बैठी थी अनुपमा की बेटी, सच्चे प्यार के बाद भी मिला धोखा

Kantara 2 एक्टर ऋषभ शेट्टी की वजह से Hanu-Man Sequel में होगी देरी, नहीं दे रहे मेकर्स के शूटिंग डेट्स

Don 3 से बाहर हुई निकलीं कियारा आडवाणी!! प्रेग्नेंसी की वजह से उठाया बड़ा कदम

सना खान संग बुर्का कंट्रोवर्सी पर Sambhavna Seth ने तोड़ी चुप्पी, कहा 'मुझे हिंदू होने पर गर्व है...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited