TMKOC: जेनिफर मिस्त्री ने तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी पर लगाया यौन शोषण का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी की मुश्किलें बढ़ने वाली है। एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाला ने प्रोड्यूसर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस शो में रोशन सोढ़ी की पत्नी की भूमिका निभा रही थीं। जेनिफर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में असित मोदी के खिलाफ चौंकाने वाला खुलासा किया है।

jennifer mistry and asit modi (credit pic: instagram)

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 15 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। इस शो का हर किरदार ऑइकोनिक है और सोशल मीडिया पर अपनी फैन फॉलोइंग हैं। तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी एक बार फिर चर्चा में है। असित मोदी पर एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। शो में जेनिफर रोशन सिंह सोढ़ी की पत्नी का किरदार निभाती थी। हालांकि उन्होंने इस शो को छोड़ दिया है। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में असित मोदी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

जेनिफर मिस्त्री ने 7 मार्च 2023 को इस शो को अलविदा कह दिया था। एक्ट्रेस ने सोहेल और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्टर ने कहा कि हां, मैंने ये शो छोड़ दिया है। सेट पर सोहेल रमनानी और जतिन बजाज ने मेरे साथ बदतमीजी की। उन्होंने बताया कि 7 मार्च को मेरी सालगिरह और होली दोनों थी। जब ये घटना मेरे साथ हुई।

जेनिफर ने असित मोदी पर लगाया यौन शोषण का आरोप

End Of Feed