TMKOC: गोली के बाद अब भिड़े ने भी किया असित मोदी के शो से किनारा! वीडियो शेयर कर बताया सच
Mandar Chandwadkar Breaks Silence On Quittng Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर मंदार चंदवाडकर से जुड़ी अफवाह सामने आई थी कि वह शो छोड़कर जा रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने वीडियो शेयर कर मामले पर सफाई दी है। साथ ही फैंस को भी सावधान किया है।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को छोड़ रहे हैं मंदार चंदवाडकर!
Mandar Chandwadkar Open Up On Quittng Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के चर्चित सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर बखूबी कब्जा जमाया हुआ है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को कुछ दिनों पहले ही कुश शाह ने अलविदा कहा था। वहीं उनके बाद शरद संकला को लेकर भी खबर आई कि वह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को अलविदा कहेंगे। अब मंदार चंदवाडकर को लेकर भी अफवाह उड़ी कि वह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ेंगे, साथ ही मेकर्स की पोल भी खोलेंगे। लेकिन इन अफवाहों पर अब खुद TMKOC के भिड़े ने चुप्पी तोड़ी है।
यह भी पढ़ें: TMKOC: भिड़े पर फिर भड़कीं तारक मेहता फेम मिसेज रोशन सोढ़ी, बोलीं- दोस्त का नहीं, लेकिन सच का साथ दो...
मंदार चंदवाडकर (Mandar Chandwadkar) ने अपना एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने यू-ट्यूब पर मौजूद उनके वीडियो पर नाराजगी जाहिर की। मंदार चंदवाडकर ने वीडियो शेयर कर कहा, "आप सभी को जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं। लेकिन आज मुझे आप लोगों को केवल शुभकामनाएं ही नहीं देनी, बल्कि और भी कुछ बात करनी है। मेरी नजर में मेरी पत्नी के जरिए एक चीज आई।" मंदार ने यू-ट्यूब वीडियो की ओर इशारा करते हुए कहा, "इसमें लिखा हुआ है कि गोली को शो से निकाल दिया गया है, अब मैं सबकी पोल खोलूंगा, मैं भी शो छोड़ रहा हूं।' मुझे कभी-कभी हैरानी होती है कि लोग सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करते हैं।"
मंदार चंदवाडकर (Mandar Chandwadkar) यहीं नहीं रुके। उन्होंने इस सिलसिले में आगे कहा, "तो इसमें जो फोटो इस्तेमाल की गई है वो मेरे उस वीडियो से जुड़ी है जो मैंने शो के 16 साल पूरे होने पर शेयर की थी। इस वीडियो पर लाखों व्यूज हैं और जब ऐसे वीडियो डालोगे तो होगी भी।" 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्टर मंदार ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "दोस्तों इस तरह की अफवाहों पर मत ध्यान दिया करो और न ही फैलाया करो। TMKOC साल 2008 से मनोरंजक है और ये आने वाले सालों में भी ऐसा ही रहेगा। बस सच बताना चाहता था तो ये रील शेयर की। आप सभी के प्यार का शुक्रिया।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited