TMKOC: गोली के बाद अब भिड़े ने भी किया असित मोदी के शो से किनारा! वीडियो शेयर कर बताया सच

Mandar Chandwadkar Breaks Silence On Quittng Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर मंदार चंदवाडकर से जुड़ी अफवाह सामने आई थी कि वह शो छोड़कर जा रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने वीडियो शेयर कर मामले पर सफाई दी है। साथ ही फैंस को भी सावधान किया है।

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को छोड़ रहे हैं मंदार चंदवाडकर!

Mandar Chandwadkar Open Up On Quittng Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के चर्चित सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर बखूबी कब्जा जमाया हुआ है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को कुछ दिनों पहले ही कुश शाह ने अलविदा कहा था। वहीं उनके बाद शरद संकला को लेकर भी खबर आई कि वह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को अलविदा कहेंगे। अब मंदार चंदवाडकर को लेकर भी अफवाह उड़ी कि वह 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ेंगे, साथ ही मेकर्स की पोल भी खोलेंगे। लेकिन इन अफवाहों पर अब खुद TMKOC के भिड़े ने चुप्पी तोड़ी है।

मंदार चंदवाडकर (Mandar Chandwadkar) ने अपना एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने यू-ट्यूब पर मौजूद उनके वीडियो पर नाराजगी जाहिर की। मंदार चंदवाडकर ने वीडियो शेयर कर कहा, "आप सभी को जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं। लेकिन आज मुझे आप लोगों को केवल शुभकामनाएं ही नहीं देनी, बल्कि और भी कुछ बात करनी है। मेरी नजर में मेरी पत्नी के जरिए एक चीज आई।" मंदार ने यू-ट्यूब वीडियो की ओर इशारा करते हुए कहा, "इसमें लिखा हुआ है कि गोली को शो से निकाल दिया गया है, अब मैं सबकी पोल खोलूंगा, मैं भी शो छोड़ रहा हूं।' मुझे कभी-कभी हैरानी होती है कि लोग सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करते हैं।"

End Of Feed