Taarak Mehta में नए टप्पू की देख भड़के यूजर्स, बोले- 'रोल इतने बदल रहे हैं शो ही बदल दो...'
Nitish Bhaluni Trolled for taarak mehta ka ooltah chashmah: अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नए टप्पू के रोल में एक्टर नीतीश भलूनी की एंट्री हुई है। लेकिन लगता है नए टप्पू को देखकर लोग ज्यादा खुश नहीं हैं और इसे लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।
taarak mehta ka ooltah chashmah
TMKOC Makers Trolled: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) छोटे परदे का सबसे पॉपुलर शो है। कई साल से ये लगातार दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। लगातार ये कॉमेडी शो किसी न किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। इस सीरियल को टेलीकास्ट होते हुए 14 साल हो गए हैं और इतने समय में अब तक कई किरदार बदल चुके हैं। कुछ वक्त पहले ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर राज अनादकट ने सीरियल को अलविदा कहा है। उनको हम टप्पू का किरदार निभाते हुए देख रहे थे लेकिन अब उनकी जगह शो में नए टप्पू की एंट्री हो चुकी है।
पिछले काफी दिनों से जेठालाल का बेटा यानी टप्पू गायब था। शो में टीपेंद्र गड़ का रोल निभाने वाले राज अनादकट ने शो छोड़ दिया था और उसकी वजह से शो में कई दिनों से टप्पू की कमी खल रही थी। लेकिन अब शो को नया टप्पू मिल गया है। प्रोड्यूसर असित मोदी ने ही टप्पू के रोल के लिए नीतीश भलूनी को लोगों से मिलवाया। अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नए टप्पू के रोल में एक्टर नीतीश भलूनी की एंट्री हुई है। लेकिन लगता है नए टप्पू को देखकर लोग ज्यादा खुश नहीं हैं और इसे लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।
संबंधित खबरें
सोशल मीडिया यूजर्स का र्शकों का कहना है कि अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा को बंद कर देना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, 'कैरेक्टर इतने बदल रहे हैं। शो ही बदल दो यार।' दूसरे ने लिखा, 'अब कुछ नहीं बचा शो में। बस जेठालाल की वजह से ही टिका हुआ है।'
आपको बता दें, नीतीश अभी 23 साल के हैं और उनके हाथ TMKOC जैसा बड़ा शो लग गया है। हालांकि, इस शो से पहले नीतीश आजाद चैनल के सीरियल मेरी डोली मेरे अंगना में भी नजर आ चुके हैं। नीतीश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन इंस्टा पर उनके फॉलोअर्स कुछ खास नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
India Economic Conclave 2024: एग्जाम छोड़कर लोकल ट्रेन से फिल्मों के ऑडिशन देने जाते थे Kartik Aaryan, अब घर पर लगी है लग्जरी कारों की लाइन
India Economic Conclave 2024: 2025 में सिंगल से मिंगल हो जाएंगे Kartik Aaryan? अपने सपनों की मल्लिका को लेकर कहीं ये बातें
Coolie's Chikitu Vibe Teaser OUT: रजनीकांत के जन्मदिन पर मेकर्स ने दिया फैंस को बड़ा तोहफा, जारी किया 'कुली' का गाना 'चिकिटु वाइब'
Bigg Boss 18: टाइम गॉड के टास्क में श्रुतिका अर्जुन ने निकाली रजत दलाल की अकड़, फैंस बोले 'अब मजा आया....'
Pushpa 2 की सक्सेस के बाद Rashmika Mandanna ने शुरू की आयुष्मान खुराना संग Thama की शूटिंग, शेयर की खास तस्वीर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited