TMKOC: कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने की झूठी अफवाहों पर झल्लाईं पलक सिंधवानी, बोलीं- मेरी मेंटल हेल्थ खराब...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Palak Sindhwani Angry On Contract Breaching Reports: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की पलक सिंधवानी को लेकर खबर थी कि उन्होंने असित मोदी संग अपना कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया है। लेकिन अब इन अफवाहों पर एक्ट्रेस नाराज नजर आईं। उन्होंने असित मोदी से भी मामले की शिकायत की।

TMKOC का कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने की बात पर झल्लाईं पलक सिंधवानी

TMKOC का कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने की बात पर झल्लाईं पलक सिंधवानी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Palak Sindhwani Angry On Contract Breaching Reports: टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। शो के सभी किरदार और कहानी दर्शकों के दिमाग में छप चुकी हैं। यूं तो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सभी कलाकार किसी न किसी कारण चर्चा में ही रहते हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों से शो की सोनू यानी पलक सिंधवानी सुर्खियां बटोर रही हैं। पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani) को लेकर खबर आई थी कि उन्होंने दूसरी जगह काम करने के चक्कर में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)का कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया है और अब असित मोदी उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। लेकिन इन खबर को पलक सिंधवानी ने झूठा बताया।
मामले के बारे में बात करते हुए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani) बुरी तरह झल्ला गईं। उन्होंने ये भी बताया कि इन सबसे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। मनीकंट्रोल संग बातचीत के दौरान पलक सिंधवानी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने की खबर पर फुलस्टॉप लगाया। उन्होंने कहा, "मैंने कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं तोड़ा है और न ही मुझे कोई लीगल नोटिस मिला है। मैंने इस गलत खबर के बारे में असित सर से भी बताया है जो कि लगातार फैल रही है। मैंने उनसे ये भी कहा है कि इससे मेरी मेंटल हेल्थ पर असर पड़ रहा है। जबकि मैं लगातार 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का गणपति सीक्वेंस शूट कर रही हूं।"
पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani) ने बताया कि इस झूठी अफवाह ने उन्हें चिंता में डाल दिया है। एक्ट्रेस ने इस सिलसिले में कहा, "मैंने उनसे अनुरोध किया है कि वो इस मामले को जल्द से जल्द देखें और गलतफहमियों को दूर करें। ये बहुत ही चिंताजनक है, लेकिन सच बाहर आएगा। मैं इस बारे में बात करूंगी, लेकिन मैं पहले प्रोड्यूसर और उनकी लीगल टीम के साथ बात करना चाहती हूं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited