TMKOC: असित मोदी की टीम के कारण मेकअप रूम में रोई थीं पलक सिधवानी, एक-एक हरकतों की खोली पोल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Palak Sindhwani Open Up On Mishbehave: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस पलक सिंधवानी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने हाल ही में इंटरव्यू दिया, जहां उन्होंने असित मोदी और उनकी टीम की पोल खोली। साथ ही बताया कि वह मेकअप रूम में रो चुकी हैं।

पलक सिंधवानी ने असित मोदी की टीम की खोली पोल

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Palak Sindhwani Open Up On Mishbehave: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस पलक सिंधवानी हाल ही में काफी चर्चा में आ गई हैं। पलक सिंधवानी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को छोड़ने का फैसला किया है। लेकिन उन्होंने लंबा-चौड़ा बयान भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने मेकर्स पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं, पलक सिंधवानी का कहना है कि मेकर्स ने उनके बकाया पैसे भी नहीं दिये हैं, जो कि 21 लाख रुपये से ज्यादा हैं। पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani) के बयान के बाद असित मोदी एक बार फिर से निशाने पर आ गए हैं। वहीं अब पलक सिंधवानी ने ई-टाइम्स को इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने असित मोदी और उनकी टीम की हरकतों की पोल खोली।

पलक सिंधवानी (Palak Sindhwani) ने बताया कि जैसे ही उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ने का फैसला किया, मेकर्स ने उनके साथ गलत व्यवहार करना शुरू कर दिया। यहां तक कि उनका करियर बर्बाद करने की भी धमकी दी। पलक सिंधवानी ने इस बारे में कहा, "उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट की चर्चा कभी मुझसे की ही नहीं। लेकिन जब मैंने अगस्त में शो छोड़ने की बात कही तो उन्होंने शोषण शुरू कर दिया। हद तो तब हो गई, जब उन्होंने मुझपर कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का आरोप लगाया। मुझे मीडिया रिपोर्ट्स से परेशानी हुई, लेकिन मैं चुप नहीं बैठी। मैं लगातार पूछती रही कि मैं आधिकारिक तौर पर इस्तीफा कब दे सकती हूं। मैं मानसिक रूप से परेशान थी। अपने मेकअप रूम में रोती थी और फिर शॉट्स के लिए तैयार होती थी।"

End Of Feed